trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02731897
Home >>Muslim News

गुजरात पुलिस ने 1000 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा, पाक नागरिकों को दिया ये ऑफर

Bangladeshi Illegal Immigrants: पहलगाम में हालिया दिनों आतंकवादियों के कायरना हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद गुजरात पुलिस लगातार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा अवैध बांग्लेदेशी नागरिकों को पकड़ा है.  

Advertisement
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 26, 2025, 05:39 PM IST
Share

Gujarat News Today: गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में बड़े स्तर पर चलाए गए कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक हजार से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह जानकारी शनिवार (26 अप्रैल) को गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने दी.

इस संबंध में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. हर्ष सांघवी ने बताया कि यह गुजरात पुलिस के जरिये किया गया अब तक का सबसे बड़ा अभियान है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी अवैध तरीके से गुजरात में रह रहे हैं, वे खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें, ऐसा न करने पर उन्हें पकड़ा जाएगा और कानून प्रक्रिया के तहत देश से बाहर कर दिया जाएगा. 

'पश्चिम बंगाल से बनवाए फेक डॉक्यूमेंट'

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि सरकार जल्द ही सभी गिरफ्तार अवैध नागरिकों के निर्वासन (Deportation) की कार्रवाई शुरू करेगी. हर्ष सांघवी ने चेतावनी दी है कि अवैध प्रवासियों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने में ऐतिहासिक सफलता हासिल हुई है.

इससे पहले गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक के मीडिया से बातचीत में सांघवी ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पहले पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे और फिर भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने के बाद गुजरात पहुंचे थे.

हर्ष सांघवी का बड़ा दावा गृह राज्य मंत्री सांघवी ने दावा किया कि "पकड़ गए कई बांग्लादेशी नागरिक ड्रग कार्टेल, मानव तस्करी जैसे अपराधों में शामिल हैं. हाल ही में गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशी नागरिकों में से दो अल-कायदा की स्लीपर सेल में सक्रिय पाए गए थे." उन्होंने बताया कि अब इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों की पृष्ठभूमि और गुजरात में उनकी गतिविधियों की गहन जांच कराई जाएगी.

हर्ष सांघवी ने कहा कि इन अवैध नागरिकों के निर्वासन की सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी करने के लिए जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन फर्जी दस्तावेजों के जरिए ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से गुजरात तक पहुंचे, उनकी भी जांच की जाएगी और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पाकिस्तानी नागिरकों को दिये ये आदेश

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि पूरे गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भी गुजरात छोड़ने का खास आदेश दिया गया है. सांघवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को यह प्रमाण भी सौंपा जाएगा कि किस तरह हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने वहां से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे. 

पुलिस जांच में जुटी

अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और उनके राष्ट्रीय दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पहचान स्थापित की जा रही है. सहाय ने कहा, "जैसे ही यह पुष्टि हो जाती है कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं, उनके निर्वासन की प्रक्रिया केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के समन्वय से जल्द से जल्द पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन शनिवार तड़के करीब 3 बजे अहमदाबाद और सूरत में एक साथ चलाया गया था.

Read More
{}{}