Haridwar Murder News: उत्तराखंड के हरिद्वार में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि नमाज पढ़कर घर लौटे एक 17 साल के किशोर साहिल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. यह घटना एक साल पुरानी रंजिश का नतीजा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल बकरीद के अगले दिन मोहल्ला पठानपुरा के तीन युवक गंगनहर में नहाने गए थे, जहां एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी. मृतक किशोर के पिता, रियासत को शक था कि साहिल और एक अन्य किशोर उसके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. इसी पुरानी दुश्मनी के चलते रियासत ने साहिल की हत्या की योजना बनाई थी.
हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, शनिवार (7 जून) की सुबह जब पूरा मोहल्ला ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने जा रहा था, तब मृतक साहिल भी मस्जिद गया था. नमाज अदा करने के बाद साहिल अपने घर लौटा और दोस्तों से मिलने मोहल्ले में ही जा रहा था. सुबह करीब 10 बजे आरोपी रियासत मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहिल के घर के पास पहुंचा. इसी दौरान जैसे ही साहिल घर से बाहर निकला आरोपी रियासत ने उसके पेट पर ताबड़ तोड़ चाकू से वार कर दिया.
अचानक हुए इस हमले में साहिल खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वारदात से जुड़े जरुरी सबूत जुटाए हैं. आरोपी और मृतक साहिल के घरों के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत के दबदबे के आगे पाकिस्तान 'ढेर'; UNSC की अहम समितियों में नहीं मिली जगह