Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा इलेक्शन के नतीजे लगभग आ चुके हैं. बीजेपी ने 50 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटें ही मिल पाई हैं. वहीं, 5 सीटों पर निर्दलीय उमीदवारों ने कब्ज़ा किया है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस विधानसभा इलेक्शन में कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स ने बाजी मारी है. आइए जानते हैं.
इन सीटों पर मुसलमान कैंडिडेट्स का कब्जा
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इस लिस्ट में सबसे पहले नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब आलम ने जीत दर्ज की है. इसके बाद फिरोजपुर झिरका से मामन खान एक बार फिर विधायक चुने गए हैं, जबकि पुनाहाना विधानसभा सीट से मोहम्मद इलियास और हथीन विधानसभा सीट से मोहम्मद इसराइल ने जीत दर्ज की है. जगाधरी विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है और कांग्रेस उम्मीदवार अकरम खान आगे चल रहे हैं. आइए इन सभी कैंडिडेट्स के बारे में जानते हैं.
1. आफताब आलम
आफताब आलम हरियाणा के कद्दावर मुस्लिम नेता हैं. वह कई बार के विधायक है. उनका नूंह विधानसभा क्षेत्र में दबदबा माना जाता है. इस चुनाव में उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 46 हजार 963 वोटों से हराया है. आफताब आलम को 91 हजार 833 वोट मिले है. जबकि ताहिर हुसैन को 44 हजार 870 वोट मिले है. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह को सिर्फ 15 हजार 902 वोट मिले हैं.
2. मामन खान
फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से मामन खान ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट नसीम अहमद को 98 हजार 441 वोट से करारी शिकस्त दी है. मामन खान को 1 लाख 30 हजार 497 वोट मिले हैं, जबिक बीजेपी कैंडिडेट को सिर्फ 32 हजार 56 वोट मिले हैं. नूंह हिंसा में मामन खान को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था और साल भर से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था.
3. मोहम्मद इलियास
पुनाहाना विधानसभा सीट से मोहम्मद इलियास ने भी जीत दर्ज की है. कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय कैंडिडेट राशिद खान को 31 हजार 916 वोट से हरा दिया है. मोहम्मद इलियास को 85 हजार 300 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट को 53 हजार 384 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट पर बीजेपी का जमानत जब्त हो गया है. बीजेपी कैंडिडेट को सिर्फ 5 हजार 72 वोट मिले हैं.
4. मोहम्मद इसराइल
हथीन विधानसभा सीट से मोहम्मद इसराइल ने बीजेपी कैंडिडेट मनोज कुमार को करारी शिकस्त दी है. मोहम्मद इसराइल ने मनोज कुमार को 32 हजार 396 वोट से हरा दिया है. कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद इसराइल को 79 हजार 907 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी कैंडिडेट मनोज कुमार को 47 हजार 511स वोट मिले हैं.
5. AKRAM KHAN
आगाधरी विधानसभा सीट के नतीजे भी आ गए हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अकरम खान ने जीत दर्ज की है. अकरम खान को 67 हजार 403 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 60 हजार 535 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है. आप उम्मीदवार को 43 हजार 813 वोटों से संतोष करना पड़ा.