trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02654735
Home >>Indian Muslim

Himachal News: मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति, मुस्लिम समुदाय ने दी भाईचारे की मिसाल

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर के मुसलमानों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है. यहां मुस्लिम समुदाय मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने की सेरेमनी में शामिल होंगे.

Advertisement
Himachal News: मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति, मुस्लिम समुदाय ने दी भाईचारे की मिसाल
Sami Siddiqui |Updated: Feb 21, 2025, 08:05 AM IST
Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर टीहरा कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने एक मस्जिद के बाहर प्रस्तावित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर अपनी आपत्ति वापस ले ली है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि मुस्लिम सुधार सभा ने मूर्ति स्थापना का समर्थन किया है और समुदाय के कुछ सदस्य स्थापना समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.

मूर्ति स्थापना में शामिल होंगे मुस्लिम

इससे दो दिन पहले मुस्लिम समुदाय के एक डेलिगेशन ने हमीरपुर प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वार्ड नंबर 4 में मस्जिद के बाहर बनाए जा रहे पार्क में मूर्ति स्थापित न करने की गुजारिश की थी. ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से कहा कि वह स्वीकृत स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने के अपने फैसले से पीछे न हटें. 

कई लोग मूर्ति स्थापना के समर्थन में हैं

ठाकुर ने कहा कि मुस्लिम सुधार सभा के चीफ निजामुद्दीन और समिति के सदस्य बुधवार को उनके ऑफिस आए थे और एक पत्र दिया था जिसमें कहा गया था कि "कई लोग मूर्ति स्थापित करने के समर्थन में हैं". ग्रुप ने कहा था कि वह पार्क में मूर्ति के लगने का स्वागत करते हैं.

समिति ने कहा दोनों समुदाय शांति से रहें

ठाकुर के मुताबिक, समिति के चीफ ने कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों समुदाय शांतिपूर्वक रहें. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि वे मूर्ति का विरोध करने वाली अर्जी वापस ले लेंगे. सोमवार रात को मुस्लिम डेलिगेशन ने जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा.

वीएचपी ने क्या कहा?

विहिप की राज्य शाखा के उप सचिव पंजक भारतीय ने कहा कि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं है और राज्य के बाहर के मुस्लिम नेताओं का एक समूह “हिंदू विरोधी भावनाएं” पैदा कर रहा है. भारतीय ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर मूर्ति को इंस्टाल करने का आह्वान किया, उन्होंने मुसलमानों से भी शांति और भाईचारे के हित में स्थापना समारोह में शामिल होने की गुजारिश की.

Read More
{}{}