trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02545350
Home >>Muslim News

मुस्लिम डॉक्टर को घर बेचने पर भड़के हिंदू डॉक्टर, कहा हम नहीं देंगे मुसलमानों को कॉलोनी में एंट्री!

Moradabad News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में हिंदू डॉक्टर ने अपना घर मुस्लिम डॉक्टर को बेचा तो कॉलोनी के बाकी लोग काफी भड़क गए. लोगों का कहना है कि हम किसी दूसरे धर्म के लोगों को कॉलोनी में नहीं रहने देंगे. इस मामले में मुरादाबाद के डीएम ने समस्या का समाधान करने का भरोसा जताया है.  

Advertisement
मुस्लिम डॉक्टर को घर बेचने पर भड़के हिंदू डॉक्टर, कहा हम नहीं देंगे मुसलमानों को कॉलोनी में एंट्री!
MD Altaf Ali|Updated: Dec 05, 2024, 04:58 PM IST
Share

Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मे फिर एक बार हिंदू समाज के व्यक्तियों द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद हंगामे और विरोध का मामला सामने आया है और इस बार ये मामला मुरादाबाद की सबसे पॉश कॉलोनी TDI सिटी से सामने आया है, जहाँ के रहने वाले डॉ बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ इकरा चौधरी को बेच दिया है, जिसको लेकर कॉलोनीवासियों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है.  उनका कहना है कि यहाँ करीब 450 परिवार के 1700 से 1800 लोग रहते हैं, जो की एक ही समुदाय से जुड़े है और कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहाँ किसी अन्य समाज को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी. इसके बाद भी डॉ बजाज ने ये रजिस्ट्री मुस्लिम समाज के व्यक्ति को करा दी, कॉलोनी के लोगों का ये भी कहना है कि डॉ बजाज ने जिस मकान को बेचा है उसके पड़ोसी ने उनको ऑफर दे रखा था कि घर वो खरीद लेंगे लेकिन फिर भी चोरी से मकान को बेच दिया गया. 

फिलहाल कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमने प्रशासन और भाजपा विधायक से इस मामले में बात की है ताकि रजिस्ट्री वापस हो और जो उसका पैसा है वो कॉलोनीवासी मिलकर देने को तैयार हैं लेकिन किसी भी दूसरे समाज के व्यक्ति को यहां रहने नहीं देंगे. कॉलोनी वासियों ने ज़ी मीडिया का धन्यवाद किया है कि वह उन लोगो की परेशानी सुनने के लिए वहां पहुंचे और उनकी बात को प्रशासन तक पहुंचाया. 

इस मामले में ज़ी मीडिया से बात करते हुए मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हमने कॉलोनीवालों की परेशानी सुन ली है, और हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि उनका समाधान जल्द से जल्द हो जाए. 

मुस्लिम डॉक्टर को बेचा घर 
कॉलोनी में रहने वाली सोनिया गुप्ता का कहना है कि "हमारे घर के बराबर में डॉक्टर बजाज रहते हैं, जिन्होंने बिना किसी सूचना के दूसरे धर्म के लोगों को मकान बेच दिया है और उसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि आज ये एक के साथ हुआ है आगे औरों के साथ होगा तो ये चीजें जानकारी में होनी चाहिए, हम सभी 400 से 450 परिवार यहाँ रहते हैं. 

हम दूसरे धर्म के लोगों को कॉलोनी में नहीं रहने देंगे
वहीं कॉलोनी में रहने वाली नैंसी अग्रवाल का कहना है कि TDI में हम सभी हिंदू मिलजुल कर रहते हैं. यहाँ हमारा मंदिर है, जहां हर मंगलवार पूजनपाठ भी करते हैं. त्यौहार मिलकर मनाते हैं, क्योंकि सब एक समुदाय के लोग रहते हैं तो एक जैसा माहौल रहता है. लेकिन समस्या ये है एक सदस्य रातों रात किसी दूसरे संप्रदाय के सदस्य को मकान बेचकर गायब हो जाता है, जहां एक सम्प्रदाय के 400 से 500 परिवार रह रहे हैं. आज वहां एक अलग धर्म का इंसान आकर रहने लगेगा तो उसको देखकर कल और आएंगे क्योंकि सब ज्यादा पैसे के चक्कर में अपना मकान बेचने की कोशिश करेंगे. हम अपने काम पर जाते हैं. घर में बच्चे-बुजुर्ग अकेले रहते हैं, मिस्टर बजाज ने जो करा है उन्हें इसकी माफ़ी मांगनी पड़ेगी और रजिस्ट्री वापसी करनी पड़ेगी. नैंसी का कहना है कि मकान डॉ बजाज का है जो कि रातों रात डॉ इकरा चौधरी को बेच कर भाग गए हैं. हम उनका क्लियर नाम तो नहीं जानते लेकिन ऐसे घर बेचना ठीक नहीं है. उनके पड़ोसी ने उनसे मकान खरीदने की बात भी की थी. उन्हें ऑफर दिया था फिर पता नहीं क्यों दूसरे संप्रदाय को बेच दिया, और अब ज़ब उनको फ़ोन लगाया जा रहा है तो उन्होंने किसी का ना तो फ़ोन उठाया ना ही कोई जवाब दिया. इसको देखते हुए कॉलोनी वालों ने डॉ बजाज के सामाजिक बहिष्कार की अपील कर डाली. 

हम पैसे देने के लिए तैयार हैं 
पूरे मामले में कॉलोनी के रहने वाले अरविंद अग्रवाल का कहना है कि TDI सिटी में 400 मकान हिन्दुओं के हैं, जिसमें 1700 से 1800 लोग रहते हैं, कॉलोनी में डॉ अशोक बजाज रहते थे, जिन्होंने मोहम्मद युसूफ को ये मकान बेच दिया, वो अपने पड़ोसी और लोगों से कहते रहे में मकान तुमको बेच कर जाऊंगा और जब ये कॉलोनी बसाई थी तब ये तय हुआ था कि इस कॉलोनी में किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी और फिर भी उन्होंने रजिस्ट्री करा दी और बताया कि मैंने इसको रजिस्ट्री कर दी है और चले गए, पूरी कॉलोनी वासियों में भय और असुरक्षा का माहौल है. उनका कहना है कि मंदिर के सामने ही इनका मकान है तो हमारी मांग है प्रशासन से कि इसलिए मकान को जिस समुदाय के व्यक्ति ने लिया है उससे हमारे ही समुदाय के व्यक्ति को वापस दिलाया जाए जो पैसा उसने उनको दिया है वो पैसा कॉलोनी वाले देने को तैयार हैं. कोई ऐसी बात ना करें, जिससे आपसी असमंजस पैदा हो या हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को चोट पहुंचे तो इस घर की रजिस्ट्री बदल कर हिंदू को दी जाए. हमने इस मामले में एडीएम सिटी, एसपी सिटी और भाजपा विधायक रितेश गुप्ता से बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे, आज धरना प्रदर्शन किया गया है कि हमारी सुनवाई शासन-प्रशासन तक पहुंचे और समस्या का समाधान करें.

डीएम ने जताया आश्वासन 
पूरे मामले में मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि TDI सिटी के लोगों ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मकान बेचा है. इसको लेकर वहां के लोगों को आपत्ति थी, ये प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और सभी पक्षों से इसमें लगातार बात चल रही है, हमारी कोशिश है कि इसका जो समाधान है वो सबकी सहमति से निकले और किसी भी प्रकार का माहौल ख़राब करने की चीजें ना हो, सभी लोगों से हम संपर्क में है और अभी लोग प्रशासन की बातों को मान भी रहे हैं और मेरा विश्वास है हम जल्द इसमें बेहतर समाधान निकालेंगे.

 

Read More
{}{}