trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02382682
Home >>Indian Muslim

हिंदू परिवार ने पेश की मानवता की मिसाल; मुस्लिम शख्स को ब्रेन-डेड बेटे का लिवर किया दान

Hindu Muslim News: अबरार नाम के मुस्लिम शख्स को हेपेटाइटिस बी हो गया था. उन्हें पीलिया भी थी. एक ब्रेन डेड हिंदू शख्स के परिवार ने उन्हें लिवर दान दिया. अब अबरार ठीक होकर काम पर लौट गए हैं.

Advertisement
हिंदू परिवार ने पेश की मानवता की मिसाल; मुस्लिम शख्स को ब्रेन-डेड बेटे का लिवर किया दान
Siraj Mahi|Updated: Aug 13, 2024, 09:15 PM IST
Share

Hindu Muslim News: मानवता की मिसाल देते हुए एक हिंदू परिवार ने लिवर सिरोसिस से पीड़ित एक दिव्यांग मुस्लिम व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपने ब्रेन-डेड बेटे का लिवर दान कर दिया. सिरोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर पर निशान पड़ जाते हैं और यह हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो जाता है. सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने मोहम्मद अबरार में हेपेटाइटिस बी की बीमारी का पता लगाया. उनमें पीलिया, जलोदर (द्रव के संचय के कारण पेट में सूजन) और आंतरिक रक्तस्राव सहित लिवर सिरोसिस के लक्षण भी दिखाई दे रहे थे.

अबरार की तबियत बिगड़ी
अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद अबरार ने एक सक्रिय जीवन जिया. अपनी दुकान पर काम करने के साथ सभी सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया. जैसे-जैसे उनकी हालत बिगड़ती गई इसका उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर बुरा तरह असर पड़ा. इस मामले में मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के चेयरमैन अनिल अरोड़ा ने तत्काल लिवर ट्रांसप्लांट की सिफारिश की. लंबे समय से सिरोसिस, फेफड़े और हृदय संबंधी समस्याओं के कारण अबरार की स्थिति और भी जटिल हो गई, जिससे यह खास तौर से उच्च जोखिम वाली सर्जरी बन गई. पोलियो से अबरार के दाहिने अंग में खराबी की वजह से सर्जरी भी कठिन हो गई थी, जिसकी वजह से ऑपरेशन के लिए जगह सीमित थी. 

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape & Murder Horror: जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे देशभर के डॉक्टर; जांच CBI के हवाले

हिंदू शख्स ने मुस्लिम को दिया लिवर
हालांकि, उसी अस्पताल में एक ब्रेन-डेड युवक से उसे नया जीवन मिला. उसके परिवार ने अबरार को बचाने के लिए उसके अंग दान करने का फैसला लिया, जिससे पता चलता है कि मानवता अक्सर सबसे अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी सामने आ सकती है. अबरार को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल में 15 दिन रहने के बाद छुट्टी दे दी गई. डॉक्टर ने कहा कि अबरार फिर से काम पर लौट गया है. अंगदान की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके बारे में आम गलतफहमियों को दूर करने के लिए हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है. भारत में मृत शरीर से अंग दान की दर बहुत कम है और देश में प्रति दस लाख लोगों पर एक से भी कम है. इसके उलट पश्चिमी देशों में 70-80 प्रतिशत अंग दान होता है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}