Houthis Attack Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार तड़के इज़राइल के उत्तरी हिस्से की ओर एक मिसाइल दागी हैं. यह हूतियों की तरफ से एक असामान्य निशाना था, जबकि अमेरिका का एक महीने से चल रहे एयर स्ट्राइक अभी भी जारी हैं और उन्हें निशाना बना रहा है.
इज़राइली सेना ने बताया कि मिसाइल की वजह से हाइफा, क्रायोट और गलील सागर के पश्चिमी इलाके में सायरन बजे थे. इजराइली सेना ने कहा कि मिसाइल को इंटरसेप्ट कर करते हुए मिसाइल दागी गई और उसे तबाह कर दिया गया. लोगों कहा कहना है कि उन्होंने सुबह जोरदार धमाके सुने हैं. हूतियों ने इस हमले की तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है.
इस बीच, बुधवार सुबह भी अमेरिका के हवाई हमले हूतियों को निशाना बना रहे थे. यह ऑपरेशन 15 मार्च से शुरू हुआ था. हूतियों ने बताया कि हुदैदा, मारिब और सादा गवर्नरेट्स पर हमले हुए. मारिब में, एक हमले ने टेलीकम्यूनिकेशन (संचार उपकरणों) को निशाना बनाया गया. यह पहले भी अमेरिकी हमलों का टारगेट रह चुका है. इन हमलों पर अमेरिका के सैन्य कमांड ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
अमेरिका हूतियों को निशाना इसलिए बना रहा है क्योंकि वे रेड सी (लाल सागर) में जहाजों पर हमला कर रहे हैं, जो कि दुनिया भर के बिजनेस के लिए एक अहम रास्ता है. इसके अलावा वे इज़राइल पर भी हमले कर रहे हैं. हूती ईरान के "एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस" (प्रतिरोध धुरी) नामक गुट का आखिरी प्रमुख गुट है जो इज़राइल पर लगातार हमले करता आ रहा है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू हुआ नया अमेरिकी ऑपरेशन, राष्ट्रपति जो बाइडन के दौर के मुकाबले काफी बड़ा है. यह ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब हूतियों ने धमकी दी कि अगर गाजा पट्टी में जब तक सहायता नहीं पहुंचाई जाती है तब तक “इज़राइली” जहाजों को फिर से निशाना बनाते रहेंगे.