trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02848731
Home >>Muslim News

IDF Killed Hamas Commander: इजराइली सेना ने अब किस हमास कमांडर को मार गिराया?

IDF Killed Hamas Commander: इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि उन्होंने हमास के एक कमांडर को मार गिराया है. यही शख्स हथियारों की मैनुफैक्चरिंग देख रहा था. पूरी खबर पढें.

Advertisement
File Photo
File Photo
Sami Siddiqui |Updated: Jul 21, 2025, 09:01 AM IST
Share

IDF Killed Hamas Commander: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार को दावा किया कि उन्होंने हमास के एक कमांडर को मार गिराया है. दावे के मुताबिक मरने वाले शख्स का नाम बशार थाबेत था, जो हथियार निर्माण मुख्यालय में कार्यरत 'विकास और परियोजना विभाग' का कमांडर था. थाबेत हमास के हथियार मैनुफैक्चरिंग सिस्टम में रिसर्च और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी संभालता था.

आईडीएफ ने क्या कहा?
IDF ने कहा कि उसके सैनिकों ने कई आतंकवादी ढांचों, सुरंगों और आतंकियों को तबाह किया है. इजरायली वायु सेना (IAF) ने भी लगभग 75 टारगेट्स को निशाना बनाया, जिनमें हमास के मिलिट्री कैंप्स और दूसरे बुनियादी ढांचे शामिल थे.

आईडीएफ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी, "गज़ा में ऑपरेशन के तहत हमास के सीनियर कमांडर बशार थाबेत को मार गिराया गया है. वह हमास के हथियार भंडार को फिर से बनाने और बढ़ाने के लिए जिम्मेदार था."

115 लोगों की मौत
गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री और अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना की कार्रवाई में कम से कम 115 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 92 लोग राहत सामग्री लेने आए थे और दो सिविल डिफेंस वर्कर्स भी शामिल हैं. इस हमले में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गाजा में भुखमरी
गाज़ा में भुखमरी चरम पर पहुंच गई है और बच्चों की मौतें इजराइली हमलों की वजह से खाना-पानी की कमी से हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 18 लोग भुखमरी से मारे गए हैं.

इलाका खाली करने के आदेश

उधर इजरायली सेना ने देर एल-बलाह के एक रिहायशी इलाके में पर्चे गिराए हैं, जिनमें लोगों से क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी गई है. इजरायली सैन्य प्रमुख ने उत्तरी गज़ा के शुजैय्या क्षेत्र का दौरा भी किया और युद्ध को आगे बढ़ाने के प्लान के साइन दिए हैं.

Read More
{}{}