Imran Masood: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने गुरुवार को मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह बेवजह के मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं, जबकि किसान संघर्ष कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मसूत ने कहा कि देश का युवा निराश है और सरकार बेतुके मुद्दे उठाने पर बिज़ी है.
कांग्रेस एमपी इमरान मसूद ने कहा,"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के किसान संघर्ष कर रहे हैं, युवा निराश हैं, लेकिन सरकार अप्रासंगिक मुद्दों में व्यस्त है. कोई भी किसानों के बारे में बात नहीं कर रहा है, इसके बजाय, हम 400 साल पुराने मुद्दों को खोद रहे हैं और उन्हें राजनीतिक बहस में बदल रहे हैं."
मसूद की बात से साफ हो रहा है कि वह औरंगजेब के मुद्दे पर बोल रहे हैं और सरकार को ताकीद कर रहे हैं कि वह असल मुद्दों पर फोकस करे. उन्होंने बीजेपी सरकार से गुजारिश की कि वह किसानों से बात करें और बेतुके मद्दों पर फोकस न करें.
#WATCH | Delhi | On protesting farmers removed from Shambu and Khanauri borders, Congress MP Imran Masood says, "The country's farmers and youths are extremely unhappy and tense, but the government is busy with unnecessary issues... They only want to dig up bodies and play… pic.twitter.com/tlpcOpORg0
— ANI (@ANI) March 20, 2025
मसूद ने कहा,"किसान पीड़ित हैं, उनसे बात करें. युवा परेशान हैं, उनसे बातचीत करें. लेकिन इन चिंताओं को दूर करने के बजाय हम अप्रासंगिक मामलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. देश में यही हालात सामने आ रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि पहले तो मुसलमान को उकसाओ अगर वह न उकसे को उसे और उकसाओ. अगर वह बाहर निकले तो उसे मारो.
उन्होंने आगे कहा कि गैर जिम्मेदारी के साथ बयान देते हैं, केंद्र सरकार का ही तो काम है एमएसपी तय करना. आम आदमी पार्टी नहीं करेगी ये काम. किसनों के मुद्दे केंद्र सरकार से है और यह सरकार अंबनी और अडानी के लिए चल रही है. सरकार को उनके लिए काम करना है और उनके हिसाब से प्राइस तय करना है.
बता दें, इससे पहले नागपुर में हुई हिंसा पर इमरान मसूद ने सरकार को नसीहत दी थी कि वह आंख पर पट्टी बांध कर मामले की जांच करे. ये न देखे कि कौन किस जाति का है. उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि जाति का जिक्र करके सरकार नफरत बढ़ाने का काम न करे. वहीं, इससे पहले मार्च के शुरुआत में उन्होंने बयान दिया था कि औरंगजेब अखंड भारत बनाने वाला बादशाह था.