trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02752698
Home >>Muslim News

IND-PAK Tension: छुरा घोंपकर मुकर गया पाकिस्तान, भारत बोला, अब कर देंगे बुरा हाल!

IND-PAK Tension: पाकिस्तान ने बीती शाम सीजफायर का उल्लंघन किया और फिर ऐसा करने मुकर गया. इसके बाद भारत ने वॉर्निंग दी अगर ऐसा फिर होता है तो अच्छा नहीं होगा. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
IND-PAK Tension: छुरा घोंपकर मुकर गया पाकिस्तान, भारत बोला, अब कर देंगे बुरा हाल!
Sami Siddiqui |Updated: May 11, 2025, 04:42 PM IST
Share

IND-PAK Tension: भारत के साथ सीज़फायर (संघर्षविराम) समझौते का उल्लंघन करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तारार ने इन आरोपों से इनकार किया. वहीं, भारत ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा सीमा या एलओसी (LoC) पर गोलीबारी की तो भारतीय सेना कड़ा जवाब देगी.

क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री

पाकिस्तानी मंत्री तारार ने 'जियो न्यूज़' से बातचीत में कहा."पाकिस्तान ने कोई संघर्षविराम उल्लंघन नहीं किया है और न ही ऐसा करने की सोची है. यह तो हमारे लिए जीत का समय है और लोग जश्न मना रहे हैं." उन्होंने कहा, "जब एक बार सीज़फायर हो गया है, तो उसे तोड़ने का सवाल ही नहीं उठतास. तारार ने भारत के आरोपों को "बेबुनियाद" बताया और कहा कि "अब तक पाकिस्तान की तरफ से कोई उल्लंघन नहीं हुआ है."

पाकिस्तान का सफेद झूठ बेनकाब

पाकिस्तान का सफेद झूठ सेना और उमर अब्दुल्लाह ने पहले की नाकाम कर दिया था. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से बार-बार गोलीबारी की गई है, जो आज शाम भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई सहमति का उल्लंघन है." उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि अगर पाकिस्तान दोबारा उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएय

हालात की गंभीरता को समझे

विदेश सचिव ने कहा,"हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह स्थिति की गंभीरता को समझे और ज़िम्मेदारी के साथ इन उल्लंघनों को रोके. हमारी सेना पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और हर तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार है."

भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. उस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने तोपों और ड्रोन के जरिए बिना किसी उकसावे के सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की थी.

वहीं बीती शाम उमर अब्दुल्लाह ने सीजफायर के बाद पाकिस्तान का झूठ बेनकाब किया था. उन्होंने कहा था श्रीनगर में तेज गेले फटने की आवाजें आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये कैसा सीजफायर है?

Read More
{}{}