India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन जारी है और कुछ दिनों के संघर्ष के बाद सीजफायर लागू कर दिया गया था. लेकिन, अब खबर आ रही थीं कि दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर खत्म हो गया है. हालांकि भारतीय सेना ने इन दावों का खंडन किया है. सेना का कहना है कि ये केवल एक अफवाह है और सीजफायर खत्म नहीं हो रहा है.
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया हाउस यह रिपोर्ट चला रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को सीजफायर खत्म हो रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है. यह पूरी तरह निराधार अफवाह है. साथ ही, सेना ने यह भी साफ किया कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) स्तर की आज कोई बातचीत नहीं की जा रही है.
सेना ने दो टूक कहा कि 12 मई को हुई बातचीत में सीजफायर की कोई खत्म होने की तारीख तय नहीं की गई थी, जिससे यह साफ होता है कि यह समझौता अनिश्चितकाल तक प्रभावी रहेगा. गौरतलब है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के DGMOs के बीच बातचीत होनी है और उसमें सीजफायर समाप्ति पर चर्चा की जाएगी. लेकिन, भारतीय सेना ने इन सभी खबरों को पूरी तरह से निरस्त करते हुए जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाब देते हुए भारत के बॉर्डर के इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरों को हवा में तबाह कर दिया था.