India Pakistan War Update: पाकिस्तान स्पांसर आतंकियों ने बीते माह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर एक कायराना हमला किया. इस हमले के फौरन बाद भारतीय नौसेना (India Navy) ने अपनी बहादुरी, शौर्य और सामरिक दक्षता दिखाते हुए अरब सागर में पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखा. इसकी वजह से पाकिस्तान कई मोर्चों पर बैकफुट पर दिखाई पड़ा.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने रविवार (11 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक संदेश पोस्ट किया. इस संदेश में नौसेना की तरफ से बताया गया कि पड़ोसी देश को सीजफायर के लिए मजबूर करने में इसकी भूमिका कई मायनों में खास रही हैं.
नौसेना के प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा, "22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान स्पांसस आतंकवादियों के जरिये पहलगाम में निर्दोष भारतीय पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद, भारतीय नौसेना के कैरियर बैटल ग्रुप, सर्फेस फोर्सेज, पनडुब्बियों और विमानन परिसंपत्तियों को भारतीय रक्षा बलों की संयुक्त परिचालन योजना के अनुरूप, पूरी युद्ध तत्परता के साथ तुरंत समुद्र में तैनात किया गया था."
नौसेना के प्रवक्ता सोशल मीडिया पर आगे लिखा, "आतंकवादी हमले के 96 घंटे के भीतर भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और परिशोधन किया, जिससे चालक दल, हथियार, उपकरण और प्लेटफॉर्म की तत्परता को फिर से सत्यापित किया जा सके ताकि चयनित लक्ष्यों पर सटीक रूप से अलग-अलग जरुरी हथियार पहुंचाया जा सके."
पोस्ट में कहा गया है कि नौसेना समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला करने के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ एक निवारक मुद्रा में उत्तरी अरब सागर में आगे तैनात रही, जिससे पाकिस्तानी नौसेना और वायु इकाइयों को बंदरगाहों के अंदर या उनके तट के बहुत करीब रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. तनाव नियंत्रण तंत्र के एक भाग के रूप में नौसेना के जरिये बल प्रयोग की योजना थल सेना और वायु सेना के साथ समन्वय में बनाई गई थी.
नौसेना प्रवक्ता ने लिखा, "सेना और वायु सेना के जरिये की गई तेजी से कार्रवाइयों के साथ-साथ समुद्र में भारतीय नौसेना की जबरदस्त परिचालन क्षमता ने शनिवार को पाकिस्तान के जरिये युद्ध विराम के लिए तत्काल अनुरोध करने में योगदान दिया. भारतीय नौसेना समुद्र में विश्वसनीय निवारक मुद्रा में तैनात है, ताकि पाकिस्तान या पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के जरिये किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब दिया जा सके."
ये भी पढ़ें: इजराइल को 43 साल बाद मिली अपने लापता फौजी लाश, मोसाद ने इस मुस्लिम देश से किया बरामद