Nuh News Today: सुरक्षा एजेंसियों ने हरियाणा के नूंह जिले से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो दिनों में नूंह में दूसरी गिरफ्तारी की है. आरोपी की पहचान तारिफ के रूप में हुई है. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
आरोपी तारिफ नूंह जिले के ताओरू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कांगरका गांव का रहने वाला है. इस मामले में तावड़ू पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से दो पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारी हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
इससे पहले दो दिन पहले नूंह के ही रजाका गांव के रहने वाले अरमान को भी जासूसी के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. नूंह पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तारिफ, पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जफर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 और देशद्रोह से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आसिफ बलोच पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात है.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी तारिफ को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, ताकि उससे और पूछताछ की जा सके. गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो में तारिफ ने कबूल किया कि वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां उसने पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात भी की थी. इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसे सिम कार्ड दिए थे.
आरोपी के मुताबिक, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उससे पैसे लिए और उससे संवेदनशील जानकारी शेयर करने की मांग की तारिफ ने बताया कि वह साल 2018 में वीजा के लिए पाकिस्तान एंबेसी गया था. वहां एक पाकिस्तानी अधिकारी ने मेरा इंटरव्यू लिया और मेरा मोबाइल नंबर लिया. तारिफ ने बताया कि "कुछ दिन बाद पाकिस्तानी अधिकारी ने कॉल करके कहा कि अगर वीजा चाहिए तो दो नए सिम कार्ड दो. मैंने नूंह से दो नए सिम खरीदे और एंबेसी में जाकर संबंधित अधिकारी के दे दिए. इसके बाद उसने मुझे वीजा दे दिया."
तारिफ ने दावा किया कि "जब मैं पाकिस्तान से वापस लौटकर आया तो उसने (पाकिस्तानी अधिकारी) ने फिर से फोन किया. पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि अगर कोई और वीजा बनवाना चाहता है तो भेजो, पैसा आपस में बांट लेंगे. मैंने 8–10 लोगों को भेजा और उससे मिले पैसे को हम दोनों ने आपस में बांट लिया."
कथित पाकिस्तानी जासूस तारिफ ने बताया कि "साल 2024 में पाकिस्तानी अधिकारी ने फोन करके कहा कि तुम्हारा काम है, एंबेसी आ जाओ. जब वह एंबेसी पहुंचा तो उसने जफर नाम के एक और अधिकारी से मिलवाया और कहा कि मैं ट्रांसफर हो सकता हूं, अब इससे बात करना. जफर ने मेरा नंबर लिया और कुछ दिन बाद कॉल किया. उसने भी दो नए सिम मंगवाए. फिर उसने कहा कि तुम्हें हमारे लिए एक काम करना है और हम तुम्हें लाखों रुपए देंगे. उसने कहा कि सिरसा एयरबेस जाओ, वहां की फोटो और वीडियो लेकर भेजो."
सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के जासूसी तंत्र पर कड़ा प्रहार किया है. हालिया दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने हरियामा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हरियाणा के कैथल से जसविंदर सिंह ढिल्लो, नूंह से अरमान, पुरी की यूट्यूबर प्रियंका, यूट्यूबर नवांकुर चौधरी, रामपुर से शहजाद और जालंधर से मोहम्मद मुर्तजा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर पाकिस्तान से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप हैं.