trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02847392
Home >>Muslim News

Iran के इस ड्रोन से मुतास्सिर हुआ अमेरिका, हूबहू किया कॉपी

Iran Drone Copied by America: ईरान ड्रोन को अमेरिका ने हूबहू कॉपी किया है. बताया जा रहा है कि यह लो कोस्ट ड्रोन है जो मुश्किल वक्त में सेना के बहुत काम आने वाला है.

Advertisement
Iran के इस ड्रोन से मुतास्सिर हुआ अमेरिका, हूबहू किया कॉपी
Sami Siddiqui |Updated: Jul 20, 2025, 08:11 AM IST
Share

Iran Drone Copied by America: ईरान के एक ड्रोन को अमेरिका ने कॉपी किया है और उसके नाम LUCAS रखा है. ईरानी मीडिया के मुताबिक
अमेरिका ने एक नया कामिकाज़े ड्रोन पेश किया है, जिसे Low-Cost Uncrewed Combat Attack System नाम दिया गया है. इसका अनावरण बुधवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की पेंटागन में एक मल्टी-डोमेन ऑटोनॉमस सिस्टम्स की नुमाइष के दौरान किया गया.

क्या है इस ड्रोन का मकसद

रक्षा मंत्री ने इस ड्रोन और अन्य प्रदर्शित तकनीकों की समीक्षा की. यह सिस्टम एरिज़ोना की रक्षा कंपनी SpektreWorks ने तैयार किया है, जिसका मकसद इंडो-पैसिफिक इलाकों में फैले ऑपरेशनों में सहयोग देना है.

बेहद कम लागत वाला ड्रोन

यह ड्रोन कम लागत वाला, भरोसेमंद और मुश्किल हालातों में काम करने में सक्षम है, जिसमें बहुत कम लॉजिस्टिक सहायता की जरूरत होती है. SpektreWorks के मुताबिक, LUCAS एक Group 3 Unmanned Aerial System (UAS) है, जो निगरानी, हमले और संचार सहायता जैसी कई भूमिकाएं निभा सकता है.

क्या है इस ड्रोन की खास बात

इस ड्रोन की खास बात यह है कि इसमें अलग-अलग तरह के हथियार जोड़े जा सकते हैं. LUCAS की लॉन्चिंग ऐसे वक्त पर हुई है जब सस्ते और जरूरत पड़ने पर कु्र्बानी देने वाले ड्रोन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. SpektreWorks ने पुष्टि की है कि LUCAS की टेस्टिंग सफलतापूर्वक हो चुका है और अब यह उत्पादन के लिए तैयार है. जल्द ही इसे अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सेनाओं में शामिल किया जा सकता है.

Read More
{}{}