trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02823325
Home >>Indian Muslim

Iran ने 2 मोसाद एजेंट्स को उतारा मौत के घाट, 50 गिरफ्तार

Iran News: ईरान ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के 50 एजेंट्स को गिरफ्तार किया है और 2 को मौत के घाट उतार दिया है. इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Iran ने 2 मोसाद एजेंट्स को उतारा मौत के घाट, 50 गिरफ्तार
Sami Siddiqui |Updated: Jul 02, 2025, 08:37 AM IST
Share

Iran News: स्थानीय ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से, सिस्तान और बलूचिस्तान में ईरानी सुरक्षा बलों ने करीब 50 मोसाद एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य एजेंटों को कार्रवाई के दौरान मार दिया गया है.

ईरान की बड़ी कार्रवाई

ईरान इजराइल के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद काफी एक्टिव है और लगातार मोसाद के एजेंट्स को गिरफ्तार कर रहा है. ईरान में 13 जून को हुए हमलों में ईरान में बैठे मोसाद के एजेंट्स का बड़ा रोल था. इस हमले में साइंटिस्ट्स और सेना के अधिकारी मारे गए थे. 

सैंकड़ों की तादाद में गिरफ्तार

जंग खत्म होने के बाद से ईरान ने सैंकड़ों की तादाद में मोसाद के एजेंट्स को गिरफ्तार किया है और कई को फांसी भी दी है. अब ईरान की सेना की ज़मीन यूनिट, जो देश के दक्षिण-पूर्व में मौजूद है (IRGC की क़ुद्स बेस), ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि ज़ायोनिस्ट शासन (इज़राइल) के लिए काम करने वाले दो लोगों को मार दिया गया और 50 से ज़्यादा आतंकवादियों और एजेंटों को गिरफ्तार किया है.

आईआरजी सी ने दी जानकारी

IRGC की क़ुद्स बेस ने बताया कि ये ऑपरेशन मोसाद एजेंटों को पकड़ने के लिए चलाया गया था, जिसमें दो एजेंट्स मारे गए हैं और 50 से ज़्यादा ज़ायोनिस्ट शासन के भाड़े के लड़ाके पकड़े गए हैं. 

12 दिन तक चली जंग

बता दें, 13 जून को ईरान और इजराइल बीच जंग की शुरुआत हुई थी. ये जंग 12 दिनों तक चली थी और इसमें दोनों साइड भारी नुकसान हुआ था. ईरान में अच्छी खासी मात्रा में लोग मारे गए थे. वहीं इजराइल में इनफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सरकार पर लोगों को भत्ता देने का एक बड़ा प्रेशर है. कई लोगों को ये भत्ता दिया जा चुका है. वहीं काफी लोगों को अभी मिलना है.

Read More
{}{}