trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02697803
Home >>Indian Muslim

Israel ने फिर किया लेबनान पर हमला, जानें सीजफायर के बाद क्यों हो रहे अटैक?

Israel Attack Hezbollah: इजराइल ने हिजबुल्लाह पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के कई ठिकानों पर हमले हुए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Israel ने फिर किया लेबनान पर हमला, जानें सीजफायर के बाद क्यों हो रहे अटैक?
Sami Siddiqui |Updated: Mar 28, 2025, 03:52 PM IST
Share

Israel Attack Hezbollah: इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है. यह हमला लेबनानी इलाके से इजराइल में मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है. इजराइली सेना ने कहा है कि वह इसके बारे में बाद में डिटेल देगी.

इजराइल ने हिजबुल्लाह पर किए हमले

इजराइल ने शुक्रवार को कहा था कि उसने लेबनान से प्रोजेक्टाइल मिसाइल को तबाह कर दिया है और अपनी सुरक्षा के लिए दृढ़ता से जवाब देने की कसम खाई है. यह इजराइल और लेबनानी आर्म्ड ग्रुप हिजबुल्लाह के बीच एक वर्ष से चल रहे युद्ध को समाप्त करने वाले अस्थिर संघर्ष विराम का नवीनतम उदाहरण है.

हम सुरक्षा करेंगे सुनिश्चित

सिक्योरिटी मिनिस्टर इजरायल कैट्ज ने कहा कि इजरायल उत्तरी इजरायल के गैलिली इलाके पर मिसाइल हमले के लिए लेबनान को जिम्मेदार मानता है. उन्होंने एक बयान में कहा, "हम गैलिली के रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और किसी भी खतरे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे."

लेबनान में गिरा दूसरा प्रोजेक्टाइल

इज़रायली सेना ने बताया कि दूसरा प्रोजेक्टाइल लेबनान में गिरा है. लेबनान सरकार या हिजबुल्लाह से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. इजराइल ने कहा कि उसने सीमा पार से दागे गए रॉकेटों को तबाह कर दिया है. शनिवार को भी इजराइली तोपखाने और हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए थे.

क्या कहता है इजराइल

इजराइल का कहना है कि वह लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इसके पीछे वजह उसके हथियारों को तबाह करना है. इसे पहले इजराइल ने एक हमले में हिजबुल्लाह के मेंबर को मार गिराया था.

 

Read More
{}{}