trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02863379
Home >>Indian Muslim

VIDEO: फिलिस्तीनियों जैसा है हमास के जरिए बनाए गए कैदियों का हाल, जारी किया क्लिप

Gaza News: हमास के आर्म्ड संगठन इस्लामिक जिहाद ने इजराइली कैदी का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कैदी इजराइली सरकार से गुहार लगा रहा है कि उन्हें वहां से निकाल लिया जाए, क्योंकि उनके पास खाने तक का सामान नहीं है.

Advertisement
VIDEO: फिलिस्तीनियों जैसा है हमास के जरिए बनाए गए कैदियों का हाल, जारी किया क्लिप
Sami Siddiqui |Updated: Aug 01, 2025, 12:23 PM IST
Share

Gaza News: फलस्तीनी आर्म्ड ग्रुप इस्लामिक जिहाद के मिलिट्री धड़े ने गुरुवार को एक इस्राइली-जर्मन नागरिक का वीडियो जारी किया, जिसे अक्टूबर 2023 में गाजा ले जाया गया था. उसी हमले से गाजा जंग की शुरुआत हुई थी. करीब 6 मिनट के इस वीडियो में बंधक युवक हिब्रू भाषा में बोलते हुए दिखता है. वह खुद की पहचान बताता है और इस्राइली सरकार से रिहाई के लिए गुहार लगाता है. 

फिलिस्तीनी ही नहीं कैदी हो रहे भुखमरी का शिकार

वीडियो में वह भुखमरी से उसकी हालत के बारे में बता रहा है और वह कह रहा है कि उसकी हालक बहुत खराब है, उसे खाना नहीं मिल पाता है. वह इतना कमजोर हो गया है कि सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. उसके पूरे शरीर में दर्द रहता है. इस्राइली मीडिया संस्थानों ने बंधक की पहचान रोम ब्रास्लावस्की के तौर पर की है, जो जर्मनी और इस्राइल की दोहरी नागरिकता रखता है.

इसी प्रोग्राम पर किया था हमला

इस्लामिक जिहाद इससे पहले भी कई वीडियो जारी कर चुका है, जिसमें वह बंधकों की हालत के बारें में जिक्र करता हुआ दिख रहा है. रोम ब्रास्लावस्की मूल रूप से यरुशलम के रहने वाले हैं और नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात थे. यह वही उत्सव है जिस पर अक्टूबर 2023 में हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने हमला किया था.

1800 फिलिस्तीनी कैदी रिहा

इस्राइली सेना के मुताबिक अक्टूबर 2023 को हुए हमले में 251 लोगों को बंधक बनाया गया था, जिनमें से 49 अब भी गाजा में हैं और 27 की मौत हो चुकी है. इस्राइल और हमास के बीच 19 जनवरी से 17 मार्च तक सीजफायर के दौरान 33 बंधकों की रिहाई हुई थी, जिनमें से 8 की लाशें वापस आईं. इसके बदले इस्राइल ने लगभग 1,800 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.

जारी वीडियो में ब्रास्लावस्की को एक अरबी टीवी चैनल पर गाजा की भूखमरी की खबर देखते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो इस्लामिक जिहाद के जरिए जारी किया गया है, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है.

Read More
{}{}