Jaipur News Today: भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों में लगातार मुसलमानों के धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है. राजस्थान में बीते कुछ दिनों में हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद कई मस्जिद, मदरसों और दरगाहों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं, अब राजधानी जयपुर में बन रही एक मस्जिद को दक्षिणपंथी संगठनों के बवाल के बाद रोक दी गयी.
दरअसल, जयपुर के हवामहल जोन के वार्ड 22 एक मस्जिद का निर्माण हो रहा था, जिसे गुरुवार (10 जुलाई) को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस मस्जिद को बनाने के लिए प्रशासन से परमीशन नहीं ली गई थी. यह कार्रवाई हवामहल जोन और सतर्कता टीम ने मिलकर की. हवामहल जोन में हुई यह चर्चा का विषय बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने कार्रवाई को लेकर बताया कि मस्जिद के अगले हिस्से का निर्माण बिना किसी परमिशन के किया जा रहा था. इससे पहले भी संबंधित पक्ष को निर्माण का काम रोकने के लिए नोटिस जारी किए गए था, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा. इस कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ, लेकिन अधिकारियों की समझाने के बाद माहौल शांत हो गया.
हवामहल जोन में अभियान का नेतृत्व जोन उपायुक्त दिलीप ने किया. इसी दौरान क्षेत्र में स्थित 4 अन्य कथित अवैध बिल्डिंगों को भी सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बिना परमीशन कोई भी निर्माण का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.