Jaipur News: जयपुर में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट करने लोग जामा मस्जिद के सामने पहुंच गए. इस दौरान मस्जिद के सामने खूब जय श्री राम के नारे लगे और पाकिस्तान मुर्दाबाद का पोस्टर भी लगा दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इस प्रोटेस्ट के दौरान भीड़ उग्र भी हो गई थी.
सोशल मीडिया पर इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थ मस्जिद के सामने जुटे हुए दिख रहे हैं. आरोप है कि बालमुकुंद आचार्य ने मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए और लोगों ने वहां नारेबाज़ी की. इस हरकत का वीडियो वायरल हुआ तो भारी तादाद में वहां लोग इकट्ठा होने लगे. लोगों ने मांग की बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
बड़ी चौपड़ पर बड़ी तादाद में लोगों के इकट्ठा होने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता मोहम्मद रफीक खान और अमीन कागजी ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और कार्रवाई की मांग करते रहे. इसके बाद दोनों विधायकों और मस्जिद कमेटी के मेंबर्स के डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ मुलाकात की और उन्होंने उचित कार्रवाई की बात कही है.
विधायकों ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मान रहे थे. इसके बाद उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, इसके बाद ही लोग तितर बितर हुए. बता दें, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 28 लोगों की जान गई थी. आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी.