Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड की है. हालांकि उन्होंने यह कदम किस वजह से उठाया इसकी डिटेल सामने नहीं आ पाई है.
फकीर मोहम्मद खान जम्मू-कश्मीर की गुरेज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रह चुके हैं. वह कश्मीर में बीजेपी एक एकमात्र उम्मीदवार थे. उन्हें हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार की सामना करना पड़ा था. हालांकि, वह काफी कम मतों से हारे थे. जिसके बाद घाटी में बीजेपी के लिए एक उम्मीद भी जगी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फकीर मोहम्मद खान ने श्रीनगर के तुलसी बाग में अपने आवास पर खुदको गोली मारी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस बात की तस्दीक की है. उन्होंने कहा कि खान ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
1996 जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए फकीर मोहम्मद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. खान 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. पिछले साल वह बीजेपी के टिकट से ही चुनाव लड़े थे. उनके खाते में 7246 वोट आए थे. उन्हें उनके प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने 1132 वोटों से शिकस्त दी थी.