trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02734328
Home >>Muslim News

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों पर कसा शिकंजा, डोडा में 13 ठिकानों मारा छापा

Jammu Kashmir Action on Terrorist: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां और जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 28, 2025, 07:13 PM IST
Share

Jammu Kashmir News Today: जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में हैं. इसी क्रम में सोमवार (28 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसिया सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई हैं. पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकियों के कायराना हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है, जबकि हमले में कई लोग घायल भी हो गए थे. 

इससे पहले श्रीनगर पुलिस ने भी आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और सहयोगियों के घरों पर व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया. ये कार्रवाई अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में की गई है.

63 लोगों के घरों की ली गई तलाशी

पुलिस के जरिये जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, श्रीनगर में 63 व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली गई. यह तलाशी पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत, कार्यपालक मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों मौजूदगी में और सीनियर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में की गई. इस कार्रवाई का मकसद हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस समेत अन्य चीजों को जब्त कर सबूत और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था, ताकि राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी साजिश या आतंकी गतिविधि को रोका जा सके.

इस बीच कटरा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने सोमवार को बताया कि पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद जम्मू में पर्यटन के कारोबार और होटलों की बुकिंग पर भी भारी असर पड़ा है. उन्होंने दावा किया कि इस हादसे के बाद अब तक करीब 35 से 37 फीसदी बुकिंग रद्द हो चुकी है.

हमले के बाद घटा पर्यटन

राकेश वजीर ने बताया कि "पहलगाम आतंकी हमले ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है." उन्होंने आगे कहा, "यहां घूमने आने वाले लोगों की संख्या भी 45 हजार से घटकर अब महज 20 हजार से 22 हजार के बीच रह गई है."

गौरतलब है कि मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर पहलगाम की बैसरन घास वाली घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक सैर सपाटे के लिए पहुंचते है. बीते 22 अप्रैल को इसी बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे देश के लोगों में काफी नारजगी है. इस घटना की वजह से भारत- पाकिस्तान सीम पर तनाव बढ़ गया है.

Agra: 26 का बदला 2600 से लेने की धमकी देने वालों को पुलिस ने दबोचा, गुलफाम के परिजनों को इंसाफ का इंतजार

 

Read More
{}{}