Mumbai News Today: मशहूर अदाकारा शबाना आजमी ने ब्रिटिश पार्लियामेंट की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया कि उनके शौहर और फेमस स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उर्दू भाषा पर एक सत्र का आयोजन किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शबाना आजमी ने ब्रिटिश पार्लियामेंट की एक तस्वीर भी शेयर की है.
इस तस्वीर के कैप्शन में दिग्गज अदाकारा ने बताया कि उनके शौहर जावेद अख्तर ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उर्दू भाषा पर एक सत्र का आयोजन किया था. शबाना आजमी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. अदाकार उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्जा, बिजनेसमैन निखिल तनेजा, पिनाकिन पटेल समेत कई हस्तियों ने मुबारकबाद देते हुए हर्ट इमोजी भेजी है.
इससे पहले शबाना आजमी ने 11 जुलाई को जावेद अख्तर और फरहान अख्तर की आसक्रीम खाते हुए तस्वीर शेयर की थी. इस कैंडिड तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि बाप-बेटे एक छोटे से आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम का लुत्फ ले रहे हैं. छुट्टियों में सभी तरह की छूट है. बता दें, जावेद अख्तर और शबाना आजमी की शादी साल 1984 में हुई थी.
शबाना आजमी का शुमार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्रियों में होता है. वह अब तक अपने करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने खास तौर पर इंडिपेंडेंट और नव-यथार्थवादी समानांतर सिनेमा (Neorealist Parallel Cinema) में काम किया है. इसके अलावा वह मुख्यधारा की फिल्मों के अलावा कई इंटरनेशन प्रोजेक्ट में भी अपनी अदाकारी के लोहा मनवा चुकी हैं.
शबाना आजमी के वालिद कैफी आजमी उर्दू के मशहूर शायर थे. कैफी आजमी ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों सदाबहार गाने लिखे. उन्हें साल 1974 में उनकी गानों के लिए National Film Award से नवाजा गया. बाद में उन्हें पद्मश्री समेत कई अन्य बड़े पुरस्कार मिले. शबाना आजामी ने भी वालिद के नक्शेकदम पर चलते हुए 'अंकुर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
जल्द ही शबाना आजामी का शुमार समानांतर सिनेमा की नुमाया अदाकाराओं में होने लगा, जिन्होंने अपनी गंभीर कहानियों और यथार्थवादी चित्रण के लिए जाना जाता था और कई बार इसे सरकारी सहायता भी मिलती थी. शबाना आजमी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा सरकार शबाना आजमी को देश के प्रतिष्ठित सम्मान में शामिल पद्म भूषण पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है. शबाना आजमी आखिरी बार रुपहले परदे पर क्राइम थ्रिलर 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया था, जिसका प्रीमियर 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर हुआ था.