trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02663161
Home >>Indian Muslim

Hazaribagh: RSS है इनका बाप, सीपी सिंह और मंत्री इरफान के बीच जुबानी जंग

Jharkhand Hazaribagh violence update: झारखंड के हजारीबाग में हिंसा तो रुक गई है, लेकिन अब जुबानी जंग शुरू हो गई है. सत्ता में बैठी पार्टी और बीजेपी नेता खूब बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisement
Hazaribagh: RSS है इनका बाप, सीपी सिंह और मंत्री इरफान के बीच जुबानी जंग
Sami Siddiqui |Updated: Feb 27, 2025, 03:27 PM IST
Share

Jharkhand Hazaribagh violence update: हजारीबाग जिले के इचाक में बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव, पथराव और आगजनी की घटना पर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जहां इस घटना के लिए सरकार की तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं सत्ता में बैठी पार्टी का कहना है कि भाजपा और आरएसएस के लोगों ने भाईचारे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.

हजारीबाग हिंसा के बाद सियासत

झारखंड सरकार के हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी ने हिंसक झड़प के हादसे के लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने गुरुवार को असेंबली कैंपस में मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मुझे हजारीबाग की घटना की जानकारी है. इस तरह की प्रवृत्ति नहीं चलेगी. वे लोग अल्पसंख्यक समाज को नीचा दिखा रहे हैं. राज्य में अल्पसंख्यक होना पाप नहीं है. हमारा समाज मेहनत और मजदूरी करता है. हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कानून जो भी हाथ में लेगा, उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे.''

समाज को तोड़ने वाली विचारधरा

अंसारी ने कहा, ''भाजपा और आरएसएस की विचारधारा समाज को तोड़ने वाली है. हम मोहब्बत का पैगाम देते हैं. देश प्यार से चलेगा. हम लोग अमन-चैन और शांति की बात करते हैं और ये लोग द्वेष की बात करते हैं.''

बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी के सीनियर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा, ''इस राज्य में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. हमारे त्योहारों में म्लेच्छ लोग पथराव करते हैं. हिंदुओं को एकजुट होकर ऐसे लोगों से लोहा लेने की जरूरत है. एक भी हिंदू पर पत्थर चलेगा तो इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.''

आरएसएस पिता लगता है इनका

उन्होंने झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के घटना के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इरफान के कहने से क्या होता है? उसकी औकात क्या है? मंत्री हो जाने से क्या होता है? सीपी सिंह ने नाराज लहजे में कहा, ''आरएसएस पिता लगता है इनका.''

घटना की करानी चाहिए जांच

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इरफान अंसारी के बयान को गलत बताया है. उन्हें कहा है कि इस तरह की जुबानी हरकत नहीं करनी चाहिए. घटना कैसे हुई, किसने कराई, इसकी सरकार जांच कराए. वह मंत्री हैं, उन्हें इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए.

Read More
{}{}