trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02733052
Home >>Muslim News

Jharkhand: AK-47 लेकर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उतरूंगा, पहलगाम हमले पर भड़के मंत्री इरफान अंसारी

Irfan Ansari on Pahalgam Terror Attack: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों के जरिये निहत्थे और मासूम पर्यटकों पर हमला करने की घटना को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी ने पाकिस्तान पर जुबानी हमला बोला और आतंक के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया. 

Advertisement
झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी
झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 27, 2025, 07:34 PM IST
Share

Jharkhand News Today: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों में नाराजगी है. बीते शुक्रवार को इस घटना के विरोध में जुमे की नमाज के बाद देशभर प्रदर्शन हुए. आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत- पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है. 

सीमा भारत पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के बीच झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो एके-47 लेकर मैं सबसे पहले लड़ाई के मैदान में जाऊंगा और उन आतंकवादियों को मार गिराऊंगा. 

'पाकिस्तान पर करूंगा हमला'

झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं पाकिस्तान पर हमला करूंगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना को पहलगाम में अंजाम दिया गया है, यह काफी निंदनीय है और मैं इस घटना से बहुत विचलित और व्यवथित हूं. इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों के आंसू मुझ से देखे नहीं जा रहे हैं, यही वजह है कि मैंने यह फैसला लिया है. 

बता दें, बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों के इस कायराना हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सेना ने आतंक की कमर तोड़ने के लिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है. 

पीड़ितों को दिया 4 महीने का वेतन

पहलगाम की घटना के झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने चार महीने का वेतन पीड़ित परिवारों को देने का ऐलान किया था. इरफान अंसारी का पाकिस्तान के खिलाफ एके- 47 लेकर युद्ध करने जाने का ऐलान सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें: वक्फ कानून के खिलाफ AIMPLB का हल्ला बोल, इस डेट में पूरे MP में 15 मिनट लाइट बंद रखने की अपील

 

Read More
{}{}