Jharkhand News Today: पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश के लोगों में नाराजगी है. बीते शुक्रवार को इस घटना के विरोध में जुमे की नमाज के बाद देशभर प्रदर्शन हुए. आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत- पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.
सीमा भारत पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के बीच झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो एके-47 लेकर मैं सबसे पहले लड़ाई के मैदान में जाऊंगा और उन आतंकवादियों को मार गिराऊंगा.
झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं पाकिस्तान पर हमला करूंगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना को पहलगाम में अंजाम दिया गया है, यह काफी निंदनीय है और मैं इस घटना से बहुत विचलित और व्यवथित हूं. इरफान अंसारी ने कहा कि लोगों के आंसू मुझ से देखे नहीं जा रहे हैं, यही वजह है कि मैंने यह फैसला लिया है.
बता दें, बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों के इस कायराना हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सेना ने आतंक की कमर तोड़ने के लिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है.
पहलगाम की घटना के झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने चार महीने का वेतन पीड़ित परिवारों को देने का ऐलान किया था. इरफान अंसारी का पाकिस्तान के खिलाफ एके- 47 लेकर युद्ध करने जाने का ऐलान सुर्खियों में हैं.