trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02164814
Home >>Muslim News

Jharkhand News: शाहरुख और नईम दोषी करार; मरने से पहले छात्रा ने लिया था दोनों का नाम

Dumka Murder Case: यह वारदात 23 अगस्त 2022 को दुमका शहर के जरूवाडीह में हुई थी. इल्जाम है कि 12वीं की नाबालिग छात्रा अपने घर में सोई थी, तब शाहरुख हुसैन और छोटू उर्फ नईम ने खिड़की से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी. 

Advertisement
Jharkhand News: शाहरुख और नईम दोषी करार; मरने से पहले छात्रा ने लिया था दोनों का नाम
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 19, 2024, 07:56 PM IST
Share

Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका में साल 2022 में 12वीं की स्टूडेंट पर पेट्रोल उड़ेलकर उसे जिंदा जलाने के बहुचर्चित कांड के दोनों मुल्जिमों शाहरुख हुसैन और मो. नईम अंसारी उर्फ छोटू को जिले की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 मार्च को दोनों की सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी.

क्या है पूरा मामला
यह वारदात 23 अगस्त 2022 को दुमका शहर के जरूवाडीह में हुई थी. इल्जाम है कि 12वीं की नाबालिग छात्रा अपने घर में सोई थी, तब शाहरुख हुसैन और छोटू उर्फ नईम ने खिड़की से उस पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था. उसने अपने फर्द बयान में मुल्जिमों का नाम लिया था. 

मुल्जिम जबरन बातचीत करने का बना रहा था दबाव
इनमें से एक मुल्जिम शाहरूख उस पर जबरन बातचीत करने का दबाव डालता था. इनकार करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में स्पीडी ट्रायल में कुल 51 लोगों की गवाही हुई और उसका क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया. 

हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
इसके आधार पर प्रथम जिला और अपर सेशन के जस्टिस सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो रमेश चंद्रा की कोर्ट ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. बता दें कि इस मामले की गूंज पूरे देश भर में हुई थी. झारखंड हाईकोर्ट ने भी इस पर स्वतः संज्ञान लिया था. 

Read More
{}{}