trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02712119
Home >>Muslim News

J&K Waqf: मस्जिदों में सुनाया जाएगा एंटी वक्फ प्रस्ताव; कश्मीर के नेता का बड़ा बयान

J&K Waqf Act News: जम्मू-कश्मीर ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर  मीरवाइज उमर फारूक का तीखा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जुमा के दिन मस्जिदों में वक्फ के खिलाफ प्रस्तव पढ़कर सुनाया जाएगा.

Advertisement
J&K Waqf: मस्जिदों में सुनाया जाएगा एंटी वक्फ प्रस्ताव; कश्मीर के नेता का बड़ा बयान
Sami Siddiqui |Updated: Apr 10, 2025, 01:34 PM IST
Share

J&K Waqf Act News: जम्मू-कश्मीर में वक्फ एक्ट को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब मजहबी लीडरान के जरिए बुलाई गई मीटिंग को रद्द करने को लेकर ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर और मुत्तहिदा मजलिस-ए-उलमा (MMU) के चीफ मीरवाइज उमर फारूक का तीखा बयान आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके घर पर मीटिंग करने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने इसे अधिकारों का हनन बताया है, और कहा है कि वह वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव को जुमा के दिन मस्जिदों में पढ़कर सुनाएंगे.

मीरवाइज उमर फारूक बोले, प्रस्ताव किया तैयार

मीरवाइज उमर फारू ने कहा कि नए वक्फ कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसे मस्जिदों और मजहबी प्रोग्राम में पढ़ा जाएगा. बता दें, एमएमयू घाटी में अलग-अलग धार्मिक संगठनों का एक मंच है. जिसने बुधवार को कानून के समाज पर असर को लेकर एक बैठक बुलाई थी. यह बैठक उमर फारू के घर पर होनी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने वहां फोर्स तैनात कर दी और इसकी इजाजत देने से इंकार कर दिया.

मीरवाइज ने किया ट्वीट,"हाल ही में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के संबंध में मुताहिदा मजलिस उलेमा (MMU) की अहम बैठक को अधिकारियों के जरिए मेरे घर पर आयोजित नहीं होने दिया गया. आज इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए लद्दाख, कारगिल और जम्मू सहित जम्मू-कश्मीर के धार्मिक प्रतिनिधि घाटी पहुंचे थे. यह अजीब है कि इस मुस्लिम मैजोरिटी इलाके में मुस्लिम विद्वानों और धार्मिक संस्थानों के जरिए इस गंभीर मुद्दे पर सोच-विचार करने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिक्रिया देने के लिए चर्चा करने पर भी रोक लगा दी गई है."

हमें मिलना चाहिए ये अधिकारी

उन्होंने आगे लिखा,"जब हर राजनीतिक दल भारतीय संसद में इस मुद्दे पर आज़ादी से अपने ख्यालात का इजहार कर सकता है, तो यह अधिकार जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम राजनीतिक और धार्मिक प्रतिनिधियों को भी दिया जाना चाहिए.

मस्जिदों में होगा ऐलान

उमर फारूक ने आगे लिखा,"MMU ने फैसला किया है कि इस मामले पर सभी मेंबर्स के राय से तैयार इस प्रस्ताव को आने वाले जुमा को मस्जिदों और सभी धार्मिक सभाओं में पढ़ा जाएगा. इसके अलावा, MMU ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को अपना पूरा समर्थन देता है.

Read More
{}{}