trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02833123
Home >>Muslim News

बटला हाउस- खिजराबाद के बाद अब जोगाबाई की बारी; DDA का नोटिस देख सहमे झुग्गीवासी

DDA Demolition Notice in Joga Bai Slums: केंद्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बसे लोगों को इस समय बेघर होने का डर सता रहा है. हालिया दिनों डीडीए मुस्लिम बाहुल्य इलाका जामिया नगर के बटला हाउस, खिजराबाद में डिमोलिशन नोटिस चस्पा किया था. वहीं, अब यहां के जोगाबाई में भी नोटिस चस्पा किया गया है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Raihan Shahid|Updated: Jul 09, 2025, 06:10 PM IST
Share

DDA Notice in Batla House: दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. खासकर मुस्लिम इलाकों में हालिया दिनों बड़े स्तर पर डीडीए ने नोटिस चस्पा किया है, जिसकी वजह से लोगों को अपना घर खोने का डर सता रहा है. हालिया दिनों बटला हाउस और खिजर बाबा कॉलोनी के बाद डीडीए ने जामिया नगर में एक और जगह नोटिस चस्पा किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार (9 जुलाई) को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में स्थित जोगाबाई इलाके की झुग्गियों को लेकर नोटिस जारी किया है. डीडीए का चस्पा नोटिस को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और उन्हें एक बार फिर बेघर होने के डर सताने लगा है. 

DDA ने दिया 17 जुलाई तक अल्टीमेटम

मिली जानकारी के मुताबिक, जोगाबाई की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 17 जुलाई तक झुग्गियां खाली करने का आदेश दिया गया है. झुग्गियों के बाहर डीडीए का नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि तय समय सीमा के अंदर लोग खुद से झुग्गियां खाली कर दें, वरना प्रशासन बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई करेगा.

इससे पहले खिजर बाबा और बटला हाउस में भी ऐसे ही नोटिस लगाए गए थे, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. जोगाबाई की झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और घरेलू काम करने वाले हैं. जिनके सामने अब बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Murshidabad: 16 की उम्र में शादी, वो भी 34 साल के शख्स से! जब पुलिस पहुंची तो खुला बड़ा राज

 

Read More
{}{}