Kanwar News: कांवड़ चलने के बाद अकसर मुस्लिम होटलों को बंद किया जाता है और साथ ही मीट की दुकाने भी बंद रहती हैं. लेकिन, इस बार मुस्लिम ढाबों के मालिकों ने अपनी मर्जी से इन्हें बंद करने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ-हरिद्वार हाइवे पर कई ढाबों ने ऐसा करने का फैसला किया है.
किसी तरह का कोई विवाद पैदा न हो इसलिए मुस्लिम होटलों के मालिकों ने ये फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एनएच-58 पर बने मलिक ढाबे और मेरठ के मोहिउद्दीनपुर पर बने होटल ने भी अपनी मर्जी के मुताबिक होटल बंद करने का ऐलान किया है.
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस कोई ढाबा बंद नहीं कराएगी. अपनी मर्जी के मुताबिक बंद या उसे खुला रख सकते हैं. इसके साथ ही खाद्य विभाग की टीम को भी काम पर लगाया गया है. इस बार ऐसा देखा जा रहा है कि कई मीट की दुकानें भी खुली हुई हैं और कई मुस्लिम होटल खुले हैं. हालांकि, इन पर पर्दा डाल दिया गया है. लेकिन, इस बात से कई हिंदू संगठन नाराज नजर आ रहे हैं.
हिंदू संगठन ने गुजारिश की है कि मीट की दुकानों को बंद कराया जाए. रिपोर्ट के मुताबिक हिंदूवादी नेता सचिन ने पुलिस से गुजारिश की है कि मछेरान में मीट की दुकानें खुली हुई हैं. मछली बाजार खुला है, प्रशासन इसे जल्द से जल्द बंद कराए. उधर शराब की दुकानों पर भी पाबंदी है और इन पर पर्दे डाल दिए गए हैं.
बता दें, इस बार कांवड़ को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनर में कपड़े खुलवाकर धर्म देखने वाली घटना पर भी प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया था और कहा था कि किसी को भी ढाबों में जाकर रिव्यू करने का हक नहीं है. ऐसा करने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी.