trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02847454
Home >>Muslim News

ढाबा मुस्लिम का, चाय सिख ने दी; फिर मालिक का नाम सुनते ही भड़क गए कांवड़िये

Haridwar Kanwariys Viral Vide: सावन के पाक महीने में लगातार कई जगहों से कथित कांवड़ियों के जरिये उत्पात मचाने की खबर सामने आई हैं. वहीं, अब एक हैरान करने वाला मामला देवभूमि हरिद्वार से सामने आया है, जहां एक सिख नौजवान को महज मुस्लिम होटल पर काम करने को लेकर प्रताड़ित किया गया.  

Advertisement
सिख नौजवान को कांवड़ियों ने किया प्रताड़ित
सिख नौजवान को कांवड़ियों ने किया प्रताड़ित
Raihan Shahid|Updated: Jul 20, 2025, 09:34 AM IST
Share

Haridwar News Today: सावन का पाक महीना चल रहा है. देशभर से बड़ी संख्या में शिवभक्त देवभूमि का रुख कर रहे हैं और हरिद्वार से कांवड़ लेकर पूरी अकीदत के साथ वापस लौट रहे हैं. हालिया दिनों कई ऐसी वीडियो और खबरें सामने आई हैं, जिसमें कथित कांवड़ियों के जरिये लोगों के साथ मारपीट करते हुए देखा गया. वहीं, कई जगहों पर मुस्लिमों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है. 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ गई. इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें कांवड़िए एक मुस्लिम होटल पर काम करने वाले सिख नौजवान को धमकी दे रहे हैं. यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

मुस्लिम ढाबे पर काम करने से भड़के कांवड़िये

दरअसल, यह पूरा मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है. जहां से पवित्र कांवड़ यात्रा के बीच एक चिंताजनक मामला सामने आया है. हरिद्वार में कुछ कांवड़ियों ने एक सिख नौजवान को सिर्फ इसलिए परेशान किया क्योंकि वह एक मुस्लिम के ढाबे में काम कर रहा था और उन्हें चाय परोसी थी. जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह भड़क गए और सिख नौजवान को घेर लिया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, सिख नौजवान उस ढाबे में बतौर कर्मचारी काम करता है, जहां चाय परोसने के दौरान कुछ कांवड़ियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम के ढाबे से चाय परोसकर सिख नौजवान ने उन्हें धोखा दिया है. इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सिख नौजवान ने जब उन्हें विनम्रता से शांत करने की कोशिश की, तो वह और नाराज हो गए. 

तर्क वितर्क करने से नौजवान को रोका

सिख नौजवान ने कावंड़ियों से कहा कि "सभी धर्म एक समान हैं." यह सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी बात काट दी और उसे तर्क-वितर्क बंद करने के लिए कहा. नौजवान का कहना है कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहा था और उसके इरादों में कोई गलत मंशा नहीं है. इस पर एक कांवड़िये ने चिल्लाते हुए कहा कि "तुम्हारी ड्यूटी से मेरा कोई लेना देना नहीं है, लेकिन तुमने हमे नावेद खान के दुकान की चाय कैसे पिलाई."

कावंड़िया ने सिख नौजवान को धमकाते हुए कहा, "तुमने चाय देने से पहले हमें बताया, हमें नहीं पीनी थी नावेद खान की दुकान पर चाय." इस पर नौजवान ने कहा कि "सभी धर्म एक समान होते हैं, हमें कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए." यह सुनकर शख्स नाराज होकर चिल्लाते हुए कहा कि तर्क वितर्क नहीं करो. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाकाहारी ढाबे पर दुकान मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का नाम लिखा हुआ है. 

अभी तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

हालांकि, इस विवाद को लेकर कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस घटना को धार्मिक सहिष्णुता के खिलाफ और काम करने के अधिकार का उल्लंघन बता रहे हैं. दूसरी तरफ कांवड़ियों के एक धर्म विशेष को निशाना बनाने और उनकी हिंसका मानसिकता देखकर दहशत में हैं. 

फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है, जबकि ढाबा संचालक को फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. यह खबर अब तक सामने आई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स और इनपुट्स पर आधारित है. आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें: Imran Masood पर सरकारी एजेंसी की नजर, इस घोटाले में जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

Read More
{}{}