Haridwar News Today: देशभर में लगातार मुसलमानों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है. हालिया दिनों भारतीय जतना पार्टी (BJP) शासित राज्यों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां दिनदहाड़े हिंदूवादी संगठनों के जरिये देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ हिंसा और मारपीट की गई. इसी तरह का मामला उत्तराखंड से सामने आया है.
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सावन के पवित्र महीने पर कांवड़ यात्रा पूरे धार्मिक उल्लास के साथ निकाली जा रही है. कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद उत्तराखंड में एक बार फिर मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
मिली जानाकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही एक कार से कांवड़ मामूली तौर पर छू जाने के बाद कांवड़िये भड़क गए. कांवड़ियों को जब पता पता चला कि कार सवार का ताल्लुक समुदाय विशेष तो वह भड़क गए और उन्होंने कार में सवार मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की एक टोली सड़क से गुजर रही थी. इसी दौरान एक कार, जिसमें एक मुस्लिम परिवार सफर कर रहा था, गलती से एक कांवड़ से छू गई. मुस्लिम परिवार को देखकर कांवड़िए भड़क गए. इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर आतंक मचाया और कार को बीच सड़क पर रोककर हंगामा करने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कांवड़ियों ने न सिर्फ गाड़ी के शीशे तोड़े बल्कि उसमें बैठी औरतों के साथ एक शख्स को बेरहमी से पीटा. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार रोककर कांवड़ियों ने ड्राइवर को जबरन खींचकर बाहर निकाल और फिर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. कांवड़ियों ने कार सवार मुस्लिम औरतों के साथ भी बदतमीजी की और उन पर हमला करने की कोशिश की.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बावजूद कांड़िये पीड़ित को पीटते रहे. इस घटना से पीड़ित मुस्लिम परिवार दहशत में हैं. कांवड़ियों के हमले के हमले में मुस्लिम परिवार घायल हो गया. फिलहाल मंगलौर थाना पुलिस ने आरोपियों कांवड़ यात्रियों को रोक लिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.