trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02694186
Home >>Muslim News

सवर्णों की तरह मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण- उदित राज

Udit Raj on Muslim Reservation: कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विरोध और गंभीर आरोपों के बीच कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान सामने आया है.   

Advertisement
कांग्रेस नेता उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 25, 2025, 09:44 PM IST
Share

Muslim Reservation in Karnataka: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. मंगलवार (25 मार्च) को वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने शिवकुमार का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सवर्ण 10 फीसदी आरक्षण लें, लेकिन मुसलमान चार फीसदी भी न लें? जबकि मुसलमानों की आबादी सवर्णों से ज्यादा है.

कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने राज्य के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार फीसदी आरक्षण दिया है. इस पर सियासी गलियारों में जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जब हम मंडल कमीशन की सिफारिश को देखेंगे, तो उसमें 60 से 70 फीसदी ओबीसी मुसलमान हैं. इतनी बड़ी संख्या मंडल कमीशन के अंदर है, जिन्हें सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर आरक्षण दिया गया है."

'मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं'

पूर्व सांसद उदित राज ने कहा, "अगर सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिया गया है, तो मुसलमानों को क्यों नहीं दिया जा सकता? जबकि मुसलमानों की आबादी, सवर्णों की आबादी से कई गुना ज्यादा है. सवर्ण 10 फीसदी आरक्षण लें और मुसलमान चार फीसदी भी नहीं ले, यह बिल्कुल गलत है."

उदित राज ने किया पलटवार

एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दिए जाने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "अभी तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया गया था. आजादी से लेकर अब तक महत्वपूर्ण पदों पर 70 से 80 फीसदी तक सवर्ण और जनरल कैटेगरी के लोग हैं. ऐसे में किसी वजह से एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कमजोर हुआ. यह मुसलमानों के कारण तो नहीं हुआ.

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जिनकी आबादी 10 फीसदी है, उन्हें आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है, जबकि पूरी जनरल कैटेगरी भी उन्हीं की है. ऐसे में मुसलमानों के कारण आरक्षण कम होने की बात पूरी तरह से निराधार है."

कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग 

काबिले जिक्र है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के संविधान संबंधी बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. भाजपा नेता कांग्रेस पर तुष्टिकरण की सियासत करने और संविधान बदलने की मंशा रखने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस नेता भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं.

Read More
{}{}