trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02868501
Home >>Salaam Crime News

केरल में नॉएडा के निठारी जैसी वारदात; बिंदू और आयशा की तलाश से खुलेगा हत्या का राज

Kerala Serial Murder Case: केरल के चेरथला में 2.5 एकड़ जमीन से मानव हड्डियों के मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस की जांच में यह मामला सालों से लापता महिलाओं से जुड़ा बताया जा रहा है. रियल एस्टेट ब्रोकर सेबेस्टियन संदेह के घेरे में है. एक्सपर्ट इस घटना को निठारी हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं.  

Advertisement
(प्रतीकात्मक AI तस्वीर)
(प्रतीकात्मक AI तस्वीर)
Raihan Shahid|Updated: Aug 05, 2025, 07:31 PM IST
Share

Kerala Serial Killer News: केरल के अलप्पुझा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस को चेरथला के पल्लीपुरम इलाके की एक 2.5 एकड़ की प्रॉपर्टी से जली हुई मानव हड्डियां मिलीं. यह मामला अब नोएडा के कुख्यात निठारी कांड की याद दिला रहा है, जहां एक नाले से औरतों और बच्चों के हड्डियों के अवशेष मिले थे. 

केरल पुलिस यह तलाशी पिछले दो दशकों से लापता अधेड़ उम्र की गुमशुदा औरतों की तलाश का एक हिस्सा है. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सोमवार (4 अगस्त) को पुलिस ने नई जगह से 20 जले हुए कंकाल बरामद किए, जो पहले की खुदाई वाली जगह से अलग है.

सालों से लापता आयशा का नहीं मिला सुराग

इन मामलों में एक और नाम आयशा का भी है. आयशा करीब दस साल पहले लापता हो गई थीं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए सेबेस्टियन को घटनास्थल पर लेकर पहुंची, लेकिन वह पुलिस की जांच में मदद नहीं कर रहा. अब पुलिस सेबेस्टियन के घर के नई टाइल्स लगे एक ग्रेनाइट कमरे के फर्श को तोड़ने की तैयारी कर रही है, ताकि वहां छिपे और सबूतों को सामने लाया जा सके. 

पुलिस का मानना है कि डीएनए जांच के जरिए पीड़ितों की पहचान हो पाएगी और पूरे मामले की परतें खुल सकेंगी. पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला केरल में एक बहुत बड़े अपराध की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी तह में जाने के लिए पुलिस पूरी ताकत झोंक रही है. मामले की सभी संभावित दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई कोट्टायम की केरला स्टेट क्राइम ब्रांच के अगुवाई में की जा रही है. जांच के दौरान फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्तों के साथ कई एक्सपर्ट्स को लगाया गया है. पुलिस ने घर के आसपास के तालाबों और दलदली इलाकों में भी तलाशी की. एक तालाब से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

रियल स्टेट ब्रोकर पर अटकी जांच की सुई

पुलिस का जांच के केंद्र में सेबेस्टियन (68) नाम का शख्स है, जिसे पुलिस ने बीते साल गिराफ्तार किया था. सेबेस्टियन पेशे से एक रियल स्टेट ब्रोकर है. उसे दिसंबर 2024 में एटुमनूर की जैनम्मा की औरत के लापता होने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसकी संपत्ति से ही सबसे पहले जली हुई लाश के अवशेष मिले थे.

पुलिस ने जैनम्मा के परिवार के खून के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिए हैं, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके. पोस्टमार्टम को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में कराया गया है. सेबेस्टियन पर चेरथला की बिंदू पद्मनाभन (47) समेत कम से कम तीन अन्य लापता औरतों के मामलों में भी संलिप्तता की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि वह अब तक विरोधाभासी बयान देता रहा है, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं.

निठारी की याद दिला रहा चेरथला कांड

साल 2006 में इसी तरह का मामला केंद्रीय राजधानी दिल्ली से नोएडा से सामने आया. नोएडा के निठारी गांव में सामने आया निठारी कांड देश के सबसे भयावह आपराधिक मामलों में से एक है. सेक्टर-31 की कोठी नंबर D-5 के पास एक नाले से 19 बच्चों और औरतों के कंकाल बरामद हुए थे. मामले में कोठी मालिक मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली पर हत्या, यौन शोषण और नरभक्षण जैसे आरोप लगे.

सीबीआई जांच के बाद कोली को 13 मामलों में फांसी और पंढेर को 3 मामलों में फांसी की सजा हुई थी, लेकिन 31 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते दोनों को बरी कर दिया. पीड़ित परिवारों ने 19 साल तक इंसाफ का इंतजार किया, लेकिन अब वे खुद पूछ रहे हैं, "अगर ये हत्यारे नहीं तो 19 लाशें किसकी करतूत हैं?"

ये भी पढ़ें: कश्मीरियों का भरोसा जीतने की जुगत में सरकार; आतंक के मारों को नौकरी का मरहम

 

Read More
{}{}