trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02043760
Home >>Muslim News

MP में लाउस्पीकर हटाने को लेकर भड़के खंडवा शहर काजी; प्रशासन को दी इस बात की चेतावनी!

MP News: दरअसल, खंडवा में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी मजहब के प्रमुखों के साथ स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में मीटिंग रखी गई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
MP में लाउस्पीकर हटाने को लेकर भड़के खंडवा शहर काजी; प्रशासन को दी इस बात की चेतावनी!
Tauseef Alam|Updated: Jan 04, 2024, 04:37 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच खंडवा शहर के काजी ने साफ शब्दों में राज्य प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "हम सब कानून के मानने वाले लोग हैं. हमारी अपील है कि आप हमारे साथ ऐसा कोई व्यवहार न करें, जिससे हमकों मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़े."

दरअसल, खंडवा में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी मजहब के प्रमुखों के साथ स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में मीटिंग रखी गई थी. इस बैठक में प्रशासन के खिलाफ शहर काजी का गुस्सा दिखने को मिला. काजी सैयद निसार अली ने कहा, "खंडवा के तमाम लोगों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अपनी-अपनी मस्जिदों , इबादतगाहों से सारे साउंड सिस्टम निकाल लिए. सिर्फ एक साउंड सिस्टम रहने दिया."

काजी सैयद निसार अली ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन ने उस समय कहा था, सबको इजाजत देंगे, आप इजाजत मांगो. सभी ने इजाजत के लिए आवेदन भी दिया. लेकिन आज प्रशासन हमें कह रहा है कि सारे मस्जिदों से, मंदिरों से, गुरुद्वारे से साउंड सिस्टम उतारने होंगे."
 
आगे उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन ने इस दौरान हमें बड़वानी और खरगोन का हवाला दिया. आप हमें इंदौर का हवाला दें. जहां एक भी साउंड सिस्टम नहीं हटा है. हम सब मजहबी प्रवृति के लोग हैं. यह नास्तिकों का मुल्क नहीं है. यह मजहब को मानने वाले लोगों का मुल्क है. मजहब के आधार पर और कानून के आधार पर यह मुल्क चलेगा."

प्रशासन को दी चेतावनी
शहर काजी सैयद निसार अली ने कहा, आप साउंड सिस्टम चेक करने की डिवाइस के हिसाब से साउंड चेक करके सिस्टम लगवाएं. यह नहीं चलेगा कि सभी मजहबी स्थलों से आप साउंड सिस्टम पूरी तरीके से हटा दो. आदेश जो भी हो, तमाम लोग उस चीज का पालन करेंगे, लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि इबादत की जगह से अजान की आवाज, कीर्तन की आवाज और भजन की आवाज बंद करके आप नास्तिकता का सबूत दें. हमारी गुजारिश है कि आप हमारे साथ ऐसा कोई व्यवहार न करें, ताकि हमको मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़े." 

क्या है पूरा मामला
13 दिसंबर को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई थी. जिसमें धार्मिक स्थल और दूसरे स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अवैधानिक रूप से और निर्धारित मापदंड से ज्यादा बजाने पर बैन लगाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद से ही राज्य में मौजूद धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जाने लगे. 

Read More
{}{}