trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02828725
Home >>Indian Muslim

कुशीनगर में मुहर्रम जुलूस में झंडे और DJ पर बवाल; हमले में 8 साल का अखलाक घायल

Kushinagar Muharram News: मुहर्रम के मौके पर देशभर में खास आयोजन किए जा रहे हैं. गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश कई जगहों पर हिंदू- मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं.  

Advertisement
मुहर्रम जुलूस के दौरान मामूली बात पर हुआ हंगामा
मुहर्रम जुलूस के दौरान मामूली बात पर हुआ हंगामा
Raihan Shahid|Updated: Jul 06, 2025, 05:12 PM IST
Share

Kushinagar News Today: उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ियों के जरिये एक मुस्लिम परिवार को निशाना बनाया गया, जहां कांवड़ियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में मामूली रुप से कांवड़ छू जाने पर औरतों, बच्चों समेत मु्स्लिम परिवार पर हमला कर दिया. वहीं, अब उत्तर प्रदेश में भी असामाजिक तत्व लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुहर्रम के मौके पर निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हल्का तनाव देखने को मिला.हालांकि, पुलिस प्रशासन की सक्रियता से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया और कोई बड़ा विवाद नहीं होने दिया गया.

शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान हंगामा

घटना खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव की है, जहां मुहर्रम के शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. उनका कहना था कि जुलूस में शामिल कुछ नौजवानों ने शिव मंदिर के सामने धार्मिक झंडा फहराया और नारेबाजी की. हालांकि, अभी तक इन आरोपों के प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह से कंट्रोल में है और जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी भी पक्ष के साथ नाइंसाफी न हो, इसके लिए निष्पक्ष जांच की बात कही गई है. जुलूस में शामिल ज्यादातर लोग शांतिपूर्वक अपने अकीदत के मुताबिक मुहर्रम के रस्मों की अदायगी कर रहे थे. 

डीजे विवाद में 8 साल का अखलाक घायल

इसी तरह कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाजार में भी डीजे की धुन को लेकर मामूली सी बात दो समुदाय आमने सामने आ गए. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के हमले में एक 8 साल के बच्चे अखलाक को सिर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपील की है कि कोई भी अफवाह या वीडियो देखकर स्थिति को न बिगाड़े, क्योंकि मुहर्रम का यह जुलूस सालों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ निकलता रहा है.समाज के जिम्मेदार लोग दोनों समुदायों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की ग़लत जानकारी फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: फिर खून से लाल हुआ गाजा; इजरायली हमले में 33 बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत

 

Read More
{}{}