Kushinagar News Today: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग की लव ट्रायंगल में दो लड़कों ने बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका बीते शुक्रवार (11 जुलाई) से लापता थी और उसके परिजनों ने पुलिस में शिकाय दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कनक गांव का है. यहां की एक नाबालिग लड़की बीते 11 जुलाई को घर से अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद मृतका के दादा ने परिजनों को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इतवार (13 जुलाई) को पुलिस को एक लड़की का शव देवरिया के रामपुर कारखाना अंतर्गत नहर के मिलने की सूचना मिली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मृतका के परिजनों की शिनाख्त पर पुलिस ने शव की निशानदेही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतका का गांव के नौजवान सैफ अली से प्रेम संबंध था. दोनों के बीच बात-चीत और मिलना जुलना भी था. इसकी पुष्टी पुलिस की सीडीआर जांच में भी हुई है.
पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो मामले में लव ट्रायंगल का एंगल सामने आया. पुलिस का मुताबिक, लड़की का इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू नाम के नौजवान के साथ भी प्रेम संबंध था और उसके साथ भी बात- चीत, मिलना जुलना करती थी. इसकी भनक जब उसके पहले प्रेमी सैफ अली को हुई तो वह भड़क गया. सैफ अली और इम्तियाज अहमद के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ.
घटना से एक दिन पहले यानी 10 जुलाई को सैफ अली का अपनी प्रेमिका से दूसरे लड़के से संबंध होने की बात पर बहस हो गई. इसी नाराजगी में सैफ अली ने मृतका को थप्पड़ मार दिया. इसकी जानकारी इम्तियाज अहमद को हुई तो वह दूसरे लोगों को साथ लेकर लड़की के घर पहुंच गया और उसके परिजनों से सारी बात बता दी. इस बात को लेकर लड़की के परिजनों ने उसे कड़ी फटकार लगाई.
घर वालों की डांट से नाराज होकर नाबालिग लड़की रात के अंधेरे में घर से भागकर चकरी पट्टी नहर के पास चली गई. बताया जा रहा है कि लड़की ने ही सैफ अली और इम्तियाज को नहर के पास ही पहले ही बुला लिया था. मौके पर तीनों के बीच में इसी बात को लेकर विवाद हो गया, जब दोनों लड़कों को उनकी प्रेमिका के दोनों से संबंध होने की बात पता चली तो वह नाराज हो गए. गुस्से में आकर दोनों ने लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हाटा रजवाहा नहर में फेंक दिया.
नहर से बहते हुए शव देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में पहुंच गया. यहां पर नाबालिग लड़की शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू और सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी कुशीनगर निवेश कटियार ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्या के इस सनसनीखेज मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महज 72 घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गांव में भारी पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी को तैनात किया गया है.