Kushinagar News: नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के गड़हिया बसंतपुर गांव में बुधवार शाम इंस्टाग्राम पर एक मामूली कमेंट के चलते दो किशोरों के बीच हुआ विवाद अचानक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. सोशल मीडिया पर हुई कहासुनी का अंजाम इतना भयावह निकला कि एक किशोर पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर तौर पर घायल गो गया.
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब गांव के किशोर साहिल खान (पुत्र अल्ताफ) के जरिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई. उसी पोस्ट पर गांव के ही कृष्णा नाम के एक किशोर ने हंसने वाला इमोजी कमेंट किया, जिसे लेकर साहिल नाराज हो गया. बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ही बहस शुरू हो गई.
बात बढ़ने पर कृष्णा ने साहिल को अकेले मिलने के लिए बुलाया और उसी दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में साहिल बुरी तरह घायल हो गया. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाई और घायल साहिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा भेजा.
शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने साहिल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल साहिल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी दीपक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त होते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.
यह घटना सोशल मीडिया के लापरवाही से इस्तेमाल और युवाओं में बढ़ते आक्रोश का एक और उदाहरण है. एक साधारण इमोजी कमेंट से शुरू हुई यह बहस जानलेवा हमले में बदल गई. ऐसे मामलों में समय रहते बातचीत और समझदारी से हालात को कंट्रोल किया जा सकता है.