trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02785627
Home >>Indian Muslim

बकरीद से पहले मदनी मस्जिद पर फोकस, कुशीनगर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जानें क्या है वजह?

Eid Ul Azha in Kushinagar: कुशीनगर पुलिस प्रशासन आगामी ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर अलर्ट मोड पर है. साल के शुरुआत में जिले के हाटा स्थित मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई. ऐसे में बकरीद पर माहौल न खराब हो, इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है.   

Advertisement
कुशीनगर की मशहूर मदनी मस्जिद
कुशीनगर की मशहूर मदनी मस्जिद
Raihan Shahid|Updated: Jun 03, 2025, 09:27 PM IST
Share

Kushinagar News Today: आगामी शनिवार (7 जून) को होने वाले ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के कुशीनगर जिले में भी पुलिस प्रशासन ने इस त्यौहार को सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. हालिया दिनों सुर्खियों में रहने वाली कुशीनगर की मदनी मस्जिद के आसपास पुलिस ने अभी से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. 

दरअसल, बीते 9 फरवरी 2024 को जिला प्रशासन ने कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद के कुछ हिस्सों को अवैध बताते हुए बुलडोजर से ढहा दिया था. मदनी मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद ईद-उल-अजहा पर माहौल खराब न हो, इसके लिए प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. 

इसी को ध्यान में रखते हुए कुशीनगर पुलिस जिले के सभी थानों पर धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर रही है. ईद-उल-अजहा पर आपसी भाईचारा और सहयोग बनाए रखने की अपील कर रही है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और खुशी के मौके पर माहौल खराब न हो इसके लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है और उन्हें जागरुक किया जा रहा है.    

मदनी मस्जिद और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए हैं. बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस फोर्स के अलावा स्थानी पुलिस बाजार, चौक-चौराहों पर गश्त कर रही है. पुलिस के आलाधिकारी दौरा कर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. अफवाहों को फैलने से रोकने और सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के साथ सोशल मीडिया की खास निगरानी की जा रही है, जिससे समय रहते एक्शन लिया जा सके. 
 
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद भी कुशीनगर पुलिस ले रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के चलते कुशीनगर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता है. इसी सिलसिले में खुद कुशीनगर के एसपी लगातार जिले के अलग-अलग थानों के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और जरुरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. 

कुशीनगर एसपी ने जिले के एएसपी को भी समय- समय पर क्षेत्र में निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी सर्कल ऑफिसर को अपने अपने क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए हैं. ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर बड़ी संख्या में लोग बाजारों और मंडियों का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सपा विधायक को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत; जाहिद बेग, बेटे- पत्नी को मिली जमानत

 

Read More
{}{}