trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02702258
Home >>Muslim News

संभल: जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ वकीलों का कार्य बहिष्कार, प्रशासन को दी चेतावनी

Lawyers Protest in Sambhal: संभल में अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधिवक्ता शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली के विरोध को अवैध बताते हुए उनको जल्द से जल्द रिहाई करने की मांग कर रहे हैं. अधिवक्ताओं के मुताबिक, जफर अली के बाहर आने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.  

Advertisement
संभल में वकीलों का प्रदर्शन जारी
संभल में वकीलों का प्रदर्शन जारी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 01, 2025, 05:49 PM IST
Share

Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद कमेटी सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी को लेकर शहर के अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है. मंगलवार (1 अप्रैल) को अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मार्च निकाला. साथ ही पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई किए जाने का आरोप भी लगाया. वकीलों ने एक सुर में कहा कि जब तक जफर अली बाहर नहीं आते, तब तक प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी.

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि जफर अली के भाइयों के खिलाफ 135 और 126 बिना नोटिस दिए ही कार्रवाई कर दी गई है. उनके खिलाफ यह प्रदर्शन है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने की क्या आवश्यकता है? कचहरी परिसर से स्कूल तक फिर अब कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया गया है.

अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार

वहीं प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता शकील अहमद ने बताया कि हमारे सीनियर अधिवक्ता जफर अली को पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार करके जेल भेजा है. उनके खिलाफ अधिवक्ताओं में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि हमारी बार काउंसिल के सदस्यों ने फैसला लिया है कि जब तक जफर जेल के अंदर रहेंगे, तब तक बार का अधिवक्ता न्यायालय के अंदर नहीं जाएगा. कार्य का बहिष्कार रखा जाएगा. 

अधिवक्ता शकील अहमद ने का कि जिस दिन जफर बाहर आएंगे, उसी दिन से कामकाज शुरू होगा, तब तक हमारी कलमबंद हड़ताल और कामकाज बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि यह प्रदर्शन कितने दिन चलेगा, लेकिन जब तक जफर बाहर नहीं आ जाते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. 

'परिवार को प्रताड़ित करने का इरादा'

शकील अहमद ने कहा कि प्रशासन ने जफर अली को तो पहले ही गलत तरीके से जेल भेजा है. आज उनके भाइयों और भतीजों के खिलाफ नोटिस देकर पाबंद किया गया है, ऐसा लगता है कि जफर अली के पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का प्रशासन का इरादा है. उन्होंने जफर अली को रिहा करने की मांग की और कहा कि उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं होना चाहिए. जफर की गिरफ्तारी के खिलाफ ज्यादातर जिलों में हड़ताल चल रही है. अभी बार काउंसिल का आदेश आने के बाद पूरे यूपी में जबरदस्त हड़ताल चलेगी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर को 24 नवंबर के बवाल में साजिश रचने समेत कई आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिर न्यायालय से जेल भेज दिया गया है. इसको लेकर ही अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है और लगातार वे हड़ताल कर रहे हैं.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}