Lebanon News: लेबनान ने फिलीस्तीनी संगठन हमास को सख्त चेतावनी दी है कि वह ऐसे कोई भी ऑपरेशन न करे जिससे लेबनान की संप्रभुता (सॉवरिनटी) पर असर पड़े. यह जानकारी लेबनान की सर्वोच्च रक्षा परिषद ने शुक्रवार को दी है.
गुरुवार को सऊदी के स्वामित्व वाले न्यूज़ पोर्टल Asharq Al-Awsat ने एक रिपोर्ट में बताया कि लेबनान सरकार ने हमास से उन संदिग्धों को सौंपने को कहा है, जो मार्च में साउथ इज़राइल के मेटुला और किर्यात शमोना पर रॉकेट दागने की घटना में शामिल थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इन संदिग्धों ने रॉकेट और लॉन्चर को एक गोदाम में छिपाया था, जिसे बाद में लेबनानी सेना ने खोज निकाला.
रिपोर्ट में कहा गया कि लेबनान की सेना ने हमास के संदिग्ध आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की है, जो पूछताछ के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बनाई गई है. संदिग्धों के बारे में अनुमान है कि वे साउथ लेबनान के फिलीस्तीनी शेल्टर कैंप्स में छिपे हो सकते हैं. इस कार्रवाई का मकसद दक्षिण लेबनान में हथियारों की तस्करी और आतंकियों की मौजूदगी को रोकना है.
अप्रैल में, लेबनानी मीडिया ने बताया था कि लेबनानी सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के अधिकतर सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया है और अब लितानी नदी के उत्तर में भी कंट्रोल बढ़ा रही है.