Kushinagar News Today: इंसान अपनी जिंदगी कई उतार चढ़ाव से होकर गुजरता है, इस दौरान उसकी जिंदगी में कई ऐसे हसीन पल आते हैं, जिसको वह हमेशा के लिए यादगार बना चाहता है. इन पलों को हसीन बनाने के लिए सामाजिक बंधनों से परे कुछ अलग करने की कोशिश करता है. इसती तरहा का एक मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सामने आया है, जहां एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह पूरा मामला यूपी के कुशीनगर के सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ का है. इस शादी की सबसे खास बात यह रही है, जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने किसी लग्जरी गाड़ी से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुंचा. रात में निकाह हुआ, इसके बाद शादी की अन्य रस्में पूरी करने के बाद बारात हेलीकॉप्टर से वापस लौट गई. इस बारात को देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई.
कुशीनगर में सेवरही विकासखण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ की बेटी और महोबा की वर्तमान उप जिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की शादी ने न सिर्फ जिला स्तर पर बल्कि पूरे मंडल में सुर्खियों में बनी हुई है. खास बात यह है कि दूल्हा अहमद रजा खान लखनऊ के मशहूर हीरा कारोबारी हैं, वह हेलीकॉप्टर से बारात लेकर सल्तनत परवीन के गांव पहुंचे.
गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची थी जिसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम होने वाला हो. गांव के ही मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया गया था, जहां सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को लगाया गया था.
अब बात करते हैं दुल्हन सल्तनत परवीन की. सलेमगढ़ दर्जी टोला निवासी शमीम खान की बेटी सल्तनत परवीन ने शुरूआती तालीम गांव से हासिल की है. आगे की तालीम हासिल करने के लिए और सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी के लिए वह लखनऊ चली गईं. कड़ी मेहनत के बाद उनका सेलेक्शन उप जिलाधिकारी के पद पर हुआ. सल्तनत परवीन की सफलता और अफसर बनने से पूरे गांव के लोग खुश है.
शहर में रहने ओर अफसर बनने के बाद भी उन्होंने शादी शहरों की चमक दमक से दूर अपने पैतृक गांव में करने का फैसला किया, जिसके बाद पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव में पली-बढ़ी सल्तनत ने जब ये बात अपने परिजनों और ससुराल वालों के साथ शेयर की, तो सभी ने इस प्रस्ताव पर पूरे जोशखरोश से अपनी सहमति दे दी.
कल यानी बुधवार (9 अप्रैल) की शाम लगभग 5 बजे, बारात सलेमगढ़ शिव मंदिर के पीछे स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में उतरी. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार, अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे. हेलीकॉप्टर और दूल्हे को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. हेलीकॉप्टर से आई बारात आकर्षण का केंद्र बनी रही. रात में सल्तनत परवीन और अहमद रजा खान का निकाह हुआ. लोग अपनी अफसर बिटिया और बारात का स्वागत को लेकर उत्सुक दिखाई पड़ा.
निकाह में शामिल हुए लोगों ने कहा कि सल्तनत परवीन जब एसडीएम बनी तो वह पल गांव, क्षेत्र और जिले के लिए फख्र करने वाला लम्हा था. आज के दौर में लोग यहां से जाकर लखनऊ विवाह करते हैं, ऐसे में उसने लखनऊ से आकर अपने पैतृक निवास स्थान गांव में शादी करने का फैसला किया. जिसकी स्थानीय लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. शादी में शामिल कुछ लोगों ने कहा कि बेटी ने ऊंचा पद हासिल करने के बाद भी अपने गांव और रिश्तों को सबसे ऊपर रखा है, यही हमारी असली दौलत है.