trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02781605
Home >>Indian Muslim

Lucknow News: सेना के नाम पर मांग रहे हो वोट, SP ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर पर बवाल

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ता मोहम्मद इख़लाक़ समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और वोट बैंक की बात की गई है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Lucknow News: सेना के नाम पर मांग रहे हो वोट, SP ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर पर बवाल
Sami Siddiqui |Updated: Jun 01, 2025, 10:33 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर एक बार फिर सपा कार्यकर्ता मोहम्मद इख़लाक़ के जरिए एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा गया है और इल्जाम लगाया गया है कि वह सेना को अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है. पोस्टर में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र है.

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर लगा पोस्टर

पोस्टर में लिखा,"रोज़गार नहीं, पर सिंदूर ज़रूर बांट रहे हो. सेना का नाम लेकर फिर वोट मांग रहे हो. शिक्षा दो, काम दो, ये देश मांगता है हिसा दो, सेना है देश की शान, उसे मत बनाओ प्रचार का समान." पार्टी का सीधे तौर पर निशाना ऑपरेशन सिंदूर की पब्लीसिटी पर था. 

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. ये ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. मरने वालों में ज्यादातर टूरिस्ट शामिल थे. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकी ठिकानों को तबाह करना था, जिसमें भारत पूरी तरह से कामयाब भी हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच

अब हिंदुस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच चलाया हुआ है. इसका मकसद अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब करना है और बताना है कि कैसे पाक अपनी सरज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादियों को पालने के लिए कर रहा है. इसके लिए सरकार ने कई ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाए हुए हैं जो गैर मुमालिक जाकर कोशिश कर रहे हैं कि पाक को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डाला जाए.

पाकिस्ता पर लगते आए हैं संगीन इल्जाम

पाकिस्तान पर हमेशा से संगीन इल्जाम लगते आए हैं कि वहां की सेना और सरकार के लोग आतंकियों को समर्थन करते हैं, उन्हें शरण देते हैं और भारत में हमला करने वाले आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर होती है. पहलगाम में हमाल करने वाले आतंकियों को भी पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी.

Read More
{}{}