Delhi News Today: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. साजिद रशीदी के खिलाफ डिंपल यादव पर विवादित बयान देने के आरोप में लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है. विवाद बढ़ता देख मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान सामने आया है.
मौलाना साजिद रशीदी ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, "मैंने विवादित बयान नहीं दिया. इसको विवादित बना दिया गया है." उन्होंने कहा, "मेरे बयान में नंगा शब्द निकालकर उसको विवादित बना दिया गया है. मैंने इस तरह से नहीं बोला है." मौलाना रशीदी ने कहा, "मस्जिद की मान मर्यादा होती है, जिस हालत में डिंपल यादव बैठी हुई दिखाई पड़ रही हैं, हमारे समाज में इसको नंगापन कहा जाता है. ऐसे में अगर कोई नंगे सर है तो उसको नंगे सर ही कहा जाएगा."
साजिद रशीदी ने आगे कहा, "सपा सांसद डिंपल यादव जिस अवस्था में मस्जिद में बैठी थीं. क्या इस अवस्था में वह मंदिर जाती हैं, अगर इसी अवस्था में चली जाती हैं, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं." उन्होंने कहा, "सपा सांसद इकरा हसन को मस्जिद की मर्यादा पता है. डिंपल यादव मस्जिद समझकर नहीं आई पार्टी का दफ्तर समझ कर आई थीं."
इस दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के एक अन्य सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह सबकुछ किया हुआ मोहिबुल्लाह नदवी का है. अगर आप किसी को मस्जिद में बुलाते हैं तो उनको मस्जिद की मान मर्यादा समझायें." रशीदी ने तंज कसते हुए कहा, "डिंपल यादव सांसद हैं, उन्हें इसका ज्ञान होना चाहिए था."
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा उन्होंने किसी भी बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,"सपा सांसद का कह दें कि वह पूजा अर्चना इन्हीं कपड़ों में कर लेती हैं, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं."
बीजेपी, मौलाना साजिद रशीदी के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. जब साजिद रशीदी से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "बीजेपी महज सियासी हंगामा कर रही है. बिहार में चुनाव है. बिहार के चुनाव को लेकर हर आदमी अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहा है. मुझको भी धमकी भरे फोन आर हे हैं."
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना की अकड़ नहीं पड़ी ढीली, कहा- मैं आतंकवादी...