Madhya Pradesh News: मुहर्रम के मौके पर एक हिंदू मंदिर की छत पर युवकों के नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के एक शहर में माहौल गरमा गया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 मुस्लिम युवकों सोहेल खान, समीर खान और जुनैद खान को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये मां शारदा मंदिर की छत पर चढ़कर 'शेर' बनकर अभद्र तरीके से नाच रहे थे, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि आरोपी ढोल और डीजे की धुन पर मंदिर की छत पर कूदकर धार्मिक स्थल का अपमान कर रहे थे. इस बारे में जैसे ही प्रशासन को पता चला, पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द भी प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों से कान पकड़कर माफी मंगवाई और शहर में जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया कि धार्मिक स्थलों का अपमान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. एक अधिकारी ने कहा, "किसी को भी किसी भी धर्म के स्थल का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस तरह की हरकतों से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है, जिसे सरकार और प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा."
भड़के लोग
वहीं, शहरवासियों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है. उनका कहना है कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए और ऐसी घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने और आपराधिक साजिश रचने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसी कोई घटना सामने आती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.