trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02788922
Home >>Muslim News

बकरीद पर वक्फ बोर्ड का 'पैगाम-ए-अमन'; खुले में नमाज नहीं, बंद जगह पर हो कुर्बानी

Eid Ul Adha in MP: मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लोग ईद-उल-अजहा के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह खास त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है. जानें क्या कुछ कहा?  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Raihan Shahid|Updated: Jun 05, 2025, 10:36 PM IST
Share

Madhya Pradesh News Today: ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार को देखते हुए मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते कई बातों का ख्याल करने को कहा है. बोर्ड ने कहा है कि कुर्बानी बंद और ढकी हुई जगह पर ही दी जाए और खुले में नमाज पढ़ने से बचें. इसका मकसद किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव को खत्म करना है. 

मध्य प्रदेश में लगभग 15 हजार मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाहें, मजारें, कर्बला और स्कूल-मदरसे वक्फ बोर्ड के अधीन आते हैं. बोर्ड ने इन सभी के प्रबंधकों (मुतवल्लियों) और प्रबंध समितियों को खास निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों में साफ कहा गया है कि कुर्बानी से जुड़े नियमों और कानूनों का पूरी सख्ती से पालन हो. साथ ही, जिलाधिकारियों से भी कहा गया है कि वे इन नियमों को कड़ाई से लागू करवाएं.

'सड़कों पर न पढ़ी जाए नमाज'

बोर्ड की एडवाइजरी में मुख्य रूप से इस बात का जिक्र किया गया है कि ईद-उल-अजहा की नमाज सिर्फ ईदगाह के अंदर या मस्जिद के परिसर में ही पढ़ी जाए. सड़कों पर नमाज पढ़ने से बचने को कहा गया है. अगर किसी खास जरूरत की वजह से बाहर नमाज पढ़नी पड़े, तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से इजाजत लेना और उन्हें भरोसे में लेना होगा.

एडवाइजरी में कुर्बानी के स्थान को लेकर भी अहम बातें कही गई हैं. बोर्ड ने कहा है कि कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार या टीनशेड से बंद रखना चाहिए. इन जगहों पर जरूरी दवाइयों का छिड़काव भी किया जाए ताकि साफ-सफाई बनी रहे. बोर्ड ने इसे अपनी धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारी बताया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि कुर्बानी सिर्फ तय की गई जगहों पर ही करें और जानवर को अच्छी तरह ढककर अपने स्थान तक ले जाएं. 

'गंदगी कंटेनर या तय स्थानों पर ही डालें'

कुर्बानी के बाद बची हुई अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित तरीके से और नगर निगम या पालिका जरिये रखे गए कंटेनर या तय स्थानों पर ही डालें. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दी जाए और सरकारी आदेशों का पूरा पालन किया जाए. कुर्बानी का कोई भी वीडियो या ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल न करने की सलाह दी गई है.

वक्फ बोर्ड ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और जिला दंडाधिकारियों को यह एडवाइजरी भेजी है. उनसे अपील की गई है कि वे कुर्बानी के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए इन एडवाइजरी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और आम जनता को भी इनकी जानकारी दें ताकि राज्य सरकार के नियमों का पालन ठीक से हो सके.

ये भी पढ़ें: भूख, मौत और बर्बादी...फिलिस्तनियों के हालात देख रेड क्रॉस भी आहत, कहा- गाजा है धरती पर नरक

 

Read More
{}{}