Mumbai News Today: मुंबई में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बढ़ती सख्ती के बीच अब कई मस्जिदों ने तकनीक का रास्ता चुना है. शहर की करीब आधा दर्जन मस्जिदों ने एक मोबाइल ऐप 'ऑनलाइन अजान' से जुड़कर अजान की समय पर जानकारी नमाजियों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. यह ऐप तमिलनाडु की एक कंपनी ने तैयार किया है, जिसे एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है.
इस ऐप की खासियत यह है कि यह मस्जिदों से अजान की लाइव ऑडियो स्ट्रीम चलाता है, जिससे यूजर्स अपने मोबाइल पर उसी वक्त अजान सुन सकते हैं, जब वह मस्जिद में दी जाती है. माहिम जुमा मस्जिद के मैनेजिंग ट्रस्टी फहद खलील पठान ने बताया कि यह कदम पुलिस की सख्ती के बाद उठाया गया. अधिकारियों ने मस्जिद का निरीक्षण कर लाउडस्पीकर न बजाने की चेतावनी दी थी, जिसके चलते मस्जिद ने अस्थायी रूप से माइक बंद कर दिया. इसके बाद डिजिटल समाधान पर काम शुरू हुआ.
आज तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को बस ऐप डाउनलोड करके अपने इलाके की मस्जिद को चुनना होता है. इसके बाद जैसे ही मस्जिद से अजान दी जाती है, उसी समय यूजर्स के मोबाइल में अजान की आवाज सुनाई देती है. यह ऐप स्मार्ट वॉच अलर्ट सिस्टम की तरह काम करता है और एक बार सेटअप होने के बाद अपने आप चलता है.
लाउडस्पीकर बंद होने के बाद भी नमाज पढ़ने वालों को अब अपने मोबाइल से अजान की जानकारी मिल रही है. पठान ने बताया कि सिर्फ तीन दिनों में ही उनकी मस्जिद के पास रहने वाले 500 लोग इस ऐप से जुड़ चुके हैं. ऑनलाइन अजान ऐप बनाने वाली कंपनी ने बताया कि मस्जिदों से जुड़ने से पहले वे आवेदन पत्र, पते का प्रमाण और अजान देने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड मांगते हैं.
मुंबई कांग्रेस के महासचिव आसिफ फारूकी ने मस्जिदों के इस नए कोशिस की तारीफ की. उन्होंने कहा, "नमाज जरूरी है, लाउडस्पीकर नहीं. अगर नए तरीके से अजान दी जा सकती है, तो यह सराहनीय है." विवादित बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बिना इजाजत लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाया, और दावा किया कि अब तक 1,500 लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं.