Mumbai News Today: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित मशहूर डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. यति नरसिंहानंद एक बार फिर पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.) के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी करने को लेकर मुश्किलों में हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप है कि उन्होंने बीते 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.) पर आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के अध्यक्ष की शिकायत पर ठाणे के मुंब्रा पुलिस थाने में यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, SDPI अध्यक्ष की शिकायत पर यति नरसिंहानंद पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुंब्रा पुलिस ने धारा 196 (अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने), धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ झूठे आरोप लगाना) का मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा नरसिंहानंद पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश), धारा 302 (ऐसे शब्द कहना जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला धार्मिक भावनाएं भड़काने और समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान से जुड़ा है.
बता दें, यति नरसिंहानंद पहले भी पवित्र और सम्मानित हस्तियों पर इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. हाल ही में नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ एक वीडियो में नफरत फैलाने और जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी शनिवार (22 मार्च 2025) को अधिकारियों ने दी.
इसी तरह बीते साल दिसंबर माह में भी डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि पर नफरत फैलाने, धार्मिक विद्वेष भड़काने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल का मामला दर्ज किया गया था. यह उनके खिलाफ दर्ज हुआ 25वां था.
एफआईआर के मुताबिक, उन्होंने एक वीडियो में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर और लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त को गालियां दीं. उपनिरीक्षक ध्रुव नारायण की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसमें कहा गया है कि "वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन" नाम की वेबसाइट से दूसरे धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें फैलाई गईं. यह वेबसाइट नरसिंहानंद जरिये प्रस्तावित 17 से 21 दिसंबर के धर्म सम्मेलन के प्रचार के लिए बनाई गई थी.
पुलिस के मुताबिक, उनके खिलाफ धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में केस दर्ज किया जा चुका है. इससे पहले उनके खिलाफ दिल्ली, हरिद्वार और गाजियाबाद में अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 20 में आरोप-पत्र दाखिल हो चुके हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam