trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02776489
Home >>Muslim News

Mangaluru: अब्दुल रहीम की हत्या करने वाले दीपक, सुमित समेत 15 गिरफ्तार, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक के इराकोडी इलाके में अब्दुल रहीम की हत्या मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब्दुल रहीम का शव बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोलतामजालु जुम्मा मस्जिद पहुंचाया गया. मस्जिद में लोगों का अच्छा खासा मजमा लगा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 28, 2025, 05:50 PM IST
Share

Mangaluru Muslim Youth Murder Case: कर्नाटक के इराकोडी इलाके में अब्दुल रहीम की हत्या मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब्दुल रहीम  का शव बुधवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोलतामजालु जुम्मा मस्जिद पहुंचाया गया. मस्जिद में लोगों का अच्छा खासा मजमा लगा था. रहीम कोलतामजालु जुम्मा मस्जिद के सचिव थे और उनकी आखिरी रसूमत इसी मस्जिद में की जायेगी. 

पुलिस के मुताबिक, अब्दुल रहीम\ की हत्या और कलंदर शफी की हत्या के प्रयास में दीपक और सुमित सहित कुल 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पता चला है कि दीपक और सुमित मारे गए अब्दुल रहमान और कलंदर शफी के परिचित थे. पुलिस के मुताबिक, अब्दुल रहमान और कलंदर शफी नदी के किनारे से रेत को ट्रक में भर रहे थे और इसे कुरियाल गांव में इराकोडी इलाके में घर के पास उतार रहे थे. 

तलवार चाकू रॉड से हमला

इसी दौरान उनके परिचित दीपक, सुमित और 15 अन्य लोगों ने अचानक अब्दुल रहीम  को ड्राइविंग सीट से खींच लिया. इसके बाद उन्होंने उस पर तलवार, चाकू और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने अब्दुल रहीम  को बचाने गए कलंदर शफी पर भी हमला कर दिया. इस हमले में कलंदर के सीने, पीठ और हाथ पर तलवार से कई वार किए गए. 

शिकायत में कहा गया है कि हमला करने वाले आरोपी घातक हथियारों के साथ भाग गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दो मुस्लिम नौजवानों के ऊपर दिन दहाड़े तलवार से हमला करने की घटना इलाके चर्चा का विषय बनी हुई है. तनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. अब्दुल रहीम  एक मस्जिद सचिव थे.

इलाके में निषेधाज्ञा लागू

बता दें, मंगलवार (27 मई) को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के इराकोडी इलाके दो मुस्लिम नौजवानों पर उस समय हमला हुआ, जब रेत भर रहे थे. इस हमले में अब्दुल रहमान की मौत हो गई, जबकि कलंदर शफी बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना की वजह से इलाके में तनाव फैल गया था. जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए मंगलुरु में 30 मई शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस महीने की शुरुआत में 1 मई को मंगलुरु में हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: मंगलुरु में मुस्लिम नौजवनों को तलवार से काटा; मस्जिद सचिव की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

 

 

Read More
{}{}