trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02427762
Home >>Muslim News

वक्फ की जमीन पर माफियाओं का कब्जा? इस मौलाना ने किया बड़ा दावा

Waqf News: वक्फ की जमीन को लेकर देश में सियासत जारी है. वक्फ से जुड़े दो बिल को लेकर कई संगठनों और धर्मगुरुओं से राय ली जा रही है. इस बीच मौलानाओं ने दिल्ली के निजामुद्दीन में एक मीटिंग बुलाई गई. जिसमें वक्फ को लेकर बड़ा दावा किया है.

Advertisement
वक्फ की जमीन पर माफियाओं का कब्जा? इस मौलाना ने किया बड़ा दावा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Sep 13, 2024, 09:01 AM IST
Share

Waqf News: केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों के संगठनों और धर्मगुरुओं से राय ली जा रही है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में एक मीटिंग बुलाई गई. जिसमें मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और धर्मप्रचारक शामिल हुए. मीटिंग के बाद धर्म प्रचारक मो. कासमिन ने वक्फ को लेकर बड़ी बात कही है.

मो. कासमिन ने कहा, सरकार वक्फ पर जो संशोधन ब‍िल लेकर आई है, उस पर पूरे देश में भ्रम फैलाया गया है. वक्फ की संपत्ति दबे-कुचले मुसलमानों का हिस्सा है. पिछले 70 सालों में राजनीतिक पार्टियां और कुछ मुस्लिम लीडरशिप ने वक्फ के साथ बहुत गलत किया है. 

पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर दबे-कुचले समाज और निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए फैसला ले रहे हैं. जिससे देश की तरक्की के साथ पिछड़ा भी तरक्की कर सके. इसी को ध्यान में रखकर वक्‍फ बोर्ड में संशोधन किया गया है. इसका हम समर्थन करते हैं और पूरे देश के मुसलमानों से अपील करते हैं कि इस बिल को गलत नजर से ना देखें, वह पढ़ लिखकर कोई सवाल करें.

वक्फ पर गरीबों का हक
वक्फ बोर्ड के असीमित अधिकारों पर छिड़े विवाद को लेकर उन्होंने कहा, वक्फ पर गरीबों और विधवाओं का हक है. बच्चों की शिक्षा के लिए इसका उपयोग होना चाहिए. जमीयत उलेमा संगठन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, ये मुसलमानों का 100 साल पुराना संगठन है. आरटीओ पर दो ऑफिस है, और दोनों ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर हैं. ऐसे में जमीयत उलेमा संशोधन को समर्थन क्यों देगी.

लोग फैला रहे हैं भ्रम
वक्फ बोर्ड कानून के कारण होने वाले बदवालों को लेकर उन्होंने कहा, वक़्फ़ बोर्ड में जो बदलाव हो रहा है, वह बहुत शानदार है. इसका पूरा फायदा देश के सभी मुसलमानों को होगा, जिसके लिए वक़्फ़ बोर्ड बना था. मुझे उम्मीद है कि मुसलमान इसको समझेगा भी और जो राजनीतिक दल इसको लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जिसमें कुछ मजहबी लोग भी शामिल हैं. उनसे दूर रहेगा. आजादी के बाद 70 सालों में क्या भला हुआ है? जितने भी वक़्फ़ बोर्ड के मेंबर या अध्यक्ष रहे हैं, कोई एक भी मुस्लिम समाज के अलावा नहीं था, तो फिर ये कब्जे कैसे हो गए?

सरकार की मंशा पर न किया जाए शक
धर्मगुरु ताहिर स्माइल ने आईएएनएस बात करते हुए कहा, सरकार की मंशा पर शक न किया जाए और जिस तरीके से हर जिले में कुछ लोग वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर काबिज हैं, उनको हटाया जाए. जो गरीब मुसलमान हैं, उनको वह जमीन दी जाए. वक्फ की जमीन पर अस्पताल, कॉलेज जिस तरीके बनने चाहिए थे, वह नहीं बने. अब लगता है कि सभी चीज सही दिशा में हैं. जिस भी मुसलमान को दिक्कत है, वो जेपीसी में अपनी बात रखे.

वक्फ की जमीन पर माफियाओं का कब्जा
वक्फ बोर्ड के असीमित अधिकारों पर छिड़े विवाद को लेकर उन्होंने कहा, वक़्फ़ बोर्ड के जो पहले अधिकार थे, उसका सिर्फ दुरुपयोग हुआ है जो सच में जमीन के हकदार थे, उनको वह जमीन नहीं मिली. प्राइम लोकेशन पर जो जमीनें थीं, उन पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है या फिर वक़्फ़ बोर्ड ने उनको अपना किराएदार बना लिया.

Read More
{}{}