trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02715703
Home >>Muslim News

'बुद्धिजीवी नहीं, व्यापारी बन गए हैं'....रामदेव के विवादित बयान पर मौलाना का करारा जवाब

Baba Ramdev Controversial Remarks: योग गुरु बाबा रामदेव के जरिये अपने एक उत्पाद के प्रचार के लिए दिए गये विवादित बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया. रामदेव के इस बयान पर पलटवार करते हुए मौलाना कारी इसहाक गोरा ने पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है.   

Advertisement
मौलाना कारी इसहाक गोरा
मौलाना कारी इसहाक गोरा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 13, 2025, 03:16 PM IST
Share

Uttar Pradesh News Today: मशहूर देवबंदी आलिम और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान की निंदा की. अपने बयान में बाबा रामदेव ने अपने एक शरबत का प्रचार करते हुए बिना नाम लिए हमदर्द कंपनी की मशहूर ड्रिंक रूह अफजा को निशाना बनाया और उसे मजहबी रंग देने की कोशिश की.

बाबा रामदेव ने विवादित बयान में कहा कि "जिस तरह लव जिहाद, लैंड जिहाद और वोट जिहाद होता है, उसी तरह अब शरबत जिहाद भी चल रहा है." उन्होंने यह भी कहा, "अगर आप दूसरी कंपनी का शरबत पीते हैं, तो उससे मस्जिदें और मदरसों का निर्माण होता है."

'मजहब के सहारे कर रहे व्यापार'

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने रामदेव के बयान पर पलटवार करते हुए इसे गैर-जिम्मेदाराना, बेहूदा और नफरत फैलाने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा, "मैं बाबा रामदेव को अब तक एक योगगुरु और बुद्धिजीवी मानता था, लेकिन उनके इस बेहूदा बयान ने यह साबित कर दिया कि वह अब सिर्फ एक कारोबारी हैं जो अपने व्यापार को मजहब के सहारे आगे बढ़ाना चाहते हैं. ऐसा व्यक्ति किसी भी हालत में बुद्धिजीवी नहीं हो सकता."

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा, "हमदर्द जैसी कंपनी, जो आजादी से पहले से देश में काम कर रही है. उसकी पहचान उसकी गुणवत्तापूर्ण यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं, शरबतों के लिए है. रूह अफजा कोई मजहबी पेय नहीं है, बल्कि यह देश की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है जिसे हर धर्म, हर जाति और हर क्षेत्र के लोग बरसों से पसंद करते आ रहे हैं." उन्होंने कहा, "इसे 'जिहाद' जैसे नफरत भरे शब्द से जोड़ना महज एक सोची-समझी साजिश है ताकि लोगों को धार्मिक आधार पर भड़काया जा सके और अपने उत्पाद को मजहबी चश्मे से देखे जाने वाले वर्ग में लोकप्रिय किया जा सके."

'पतंजलि के उत्पादों का हो बहिष्कार'

कारी इसहाक गोरा ने आगे कहा, "बाबा रामदेव को यह समझना चाहिए कि भारत में व्यापार की तरक्की धर्म के बुनियाद पर नहीं बल्कि गुणवत्ता, भरोसे और इंसाफ पर होती है. अगर कोई अपने उत्पाद को बेचने के लिए दूसरे धर्म या समुदाय को बदनाम करे, तो वह समाज का दुश्मन है न कि योग का प्रचारक."

बाबा रामदेव के विवादित बयान का जिक्र करते हुए देश की जनता से अपील की कि "जब तक बाबा रामदेव इस बयान को वापस नहीं लेते और सार्वजनिक रूप से अपनी गलती मानकर माफी नहीं मांगते, तब तक उनके ब्रांड 'पतंजलि' के सभी उत्पादों का बहिष्कार किया जाए. यह समय है जब देश की जनता यह साबित करे कि वह नफरत के सौदागरों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आपसी भाईचारे, मोहब्बत और तहजीब को हर कीमत पर बचाएगी.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaa

 

Read More
{}{}