Bareilly News Today: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार (12 जून) को एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ऐलान किया कि आगामी रविवार को वह गिरफ्तारी देंगे और इस बार कोई समझौता नहीं करेंगे.
मुस्लिम समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इंसाफ पाने के लिए बात किससे करें? जो हमारा, हमारे बच्चों के जानी दुश्मन हैं. हमारी मस्जिदों के दुश्मन हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यानाथ कैसी- कैसी गुस्ताखियां करते हैं. हम सिर्फ खामोश इसलिए रहते हैं क्योंकि हम अपने देश में अमन चाहते है.
बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए तौकीर रजा ने कहा, "हमारे नौजवान गिरफ्तारी देने के लिए निकलेंगे और अगर दंगा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस और बरेली पुलिस की होगी." उन्होंने कहा कि "या तो मेरी बात सुनो या फिर मुझे जेल में डाल दो. पहले भी हम लोगो ने कर्फ्यू तोड़कर संगीनों के साए में नमाजें अदा की थीं और एक बार फिर से तारीख दोहराने का समय आ गया है."
हालिया दिनों हैदरी दल पर बरेली पुलिस ने कार्रवाई की, तो इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हैदरी दल पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बरेली में जो लड़कियां बहक गई थी, उनको मुस्लिम युवाओं ने कहा कि नकाब का मजाक मत उड़ाओ और ऐसे लड़कों पर पुलिस ने कार्रवाई की. ऐसा करके उन्होंने मुसलमानों को भड़काने का काम किया. मौलाना ने कहा अब खामोश बैठने का वक्त नहीं है. ऐसी आजादी किसी काम की नहीं है.
लंबे समय से भंग चल रही इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) संगठन को फिर से बहाल कर दिया गया है. गुरुवार को नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें शमशाद बाबू (पूर्व प्रधान) को बरेली का जिलाध्यक्ष और पार्षद अनीस सकलेनी को बरेली महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है. सिटी स्टेशन के सामने स्थित मदरसा परिसर में जिले के सीनियर कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, "जो लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, उस समय सच्चे देशभक्त मुसलमानों पर अंग्रेज लाठियां बरसा रहे थे." उन्होंने आगे कहा, "सच्चे हिंदुस्तानी मुसलमान देश के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं, उन्हीं पर पुलिस लाठियां चला रही है. जो गद्दार देश को लूट रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और न कोई कर सकता है." उन्होंने मुसलमानों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया.
मौलाना तौकीर रजा ने अन्याय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "जब तक बेईमानी हो रही है, हमारे बच्चों की लिंचिंग हो रही है. बहन-बेटियों को बेइज्जत किया जा रहा है, जब तक यह तरीका बंद नहीं किया जाता तब तक हमें आज़ाद रहने का कोई हक नहीं है." उन्होंने मुसलमानों को कब्र की गर्मी की परवाह करने की सलाह दी और हिम्मत होते हुए भी कुछ न करने पर जवाबदेही का सवाल उठाया.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, "ऐसी आजादी किसी काम की नहीं. हम आजाद हैं तो ये नाइंसाफियां सहन नहीं की जा सकतीं." उन्होंने सवाल उठाया कि हुकूमत क्या कर रही है, यह अहम नहीं है बल्कि अहम यह है कि इंसाफ करना इंतजामिया में बैठे अधिकारियों का काम है. चाहे वे किसी भी धर्म के हों, लेकिन दुर्भाग्य से कई जगहों पर धर्म के आधार पर नाइंसाफियां की जा रही हैं. यह बेहद तकलीफदेह है.
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने आखिर में एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसी रविवार को वह अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का अभियान बाद में पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जाएगा. मौलाना तौकीर रजा के इस ऐलान के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया.